Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
Hemant Nagle
20 Dec 2025
इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में साक्ष्य नष्ट करने के आरोपी सिलोम जेम्स को लेकर एसआईटी आखिरकार कल शिलांग रवाना हो गई। हालांकि इससे पहले अपने ससुराल से राजा और सोनम के जेवर जब्त कराने वाले सिलोम ने चौकानें वाला खुलासा किया। बताया था कि एक वकील और एसआई की सलाह पर उसने फ्लैट से सोनम व राजा का सामान चुराकर ठिकाने लगाया था। बैग में रखे पांच लाख रुपए में से ढाई-ढाई लाख रुपए वकील और फ्लैट मालिक ने रखे थे। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि पिछले दिनों एसआईटी ने सिलोम की कार से जो 50 हजार रुपए सोनम के होना बताते हुए जब्त होना बताए थे आखिर वो किसके थे?
बैग में जो रुपये मिले उसका बंटवारा कर लिया-
सबूत नष्ट करने के आरोपी शिलोम जेम्स ने पूछताछ में यह भी बताया है कि बैग में जो रुपये मिले थे उसने उसका बंटवारा कर लिया था। ढाई लाख रुपये वकील को फीस के रूप में एडवांस दे दिए थे जबकि ढाई लाख रुपये ग्वालियर के लोकेंद्र ने रख लिए थे। शिलोम के हिस्से में गहने आए थे। शिलोम जेम्स ने सोनम और राज के कमरे से सामान चुराना कबूल कर लिया है। उसने कहा है कि उस पर लोकेंद्र तोमर (ठेकेदार) का दबाव था।
पुलिसकर्मी से चर्चा की तो उसने भी फ्लैट खाली करने के लिए कह दिया
शिलोम जेम्स ने खुलासा किया है कि फ्लैट खाली करने के पूर्व उसने परिचित वकील को घटना बताई तो उसने सामान हटाने की सलाह दी थी। शिलोम ने इस संबंध में जब पुलिसकर्मी से चर्चा की तो उसने भी फ्लैट खाली करने के लिए कह दिया था। शिलोम ने बताया कि उससे वकील ने कहा था कि वह उसको गिरफ्तारी और जेल जाने से बचा लेगा। इसके बदले में उसने ढाई लाख रुपये एडवांस फीस भी ली थी।