Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
इंदौर…राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां सोनम और राज दोनों को शिलांग पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं अब इंदौर में राजनेताओं का गुस्सा भी फूट पड़ा है। इंदौर की महिला पार्षद जो अपने बेबाकी से बयानों के लिए पहचानी जाती है, उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए साफ कहा है , कि सोनम द्वारा जो इंदौर सहित सभी समाजों को कलंकित किया है। यदि उसे इंदौर लाया गया तो मैं उसे एक चांटा मार कर पूछूंगी की तूने राजा की हत्या क्यों कि यदि तेरा दूसरे से ही प्रेम प्रसंग था, तो तू उससे शादी कर लेती लेकिन सोनम रघुवंशी ने पूरे इंदौर सहित सभी समाजों को भी कलंकित कर दिया है।
शादी एक पवित्र रिश्ता –
महिला पार्षद रुबीना इकबाल खान ने यह भी कहा कि शादी एक पवित्र रिश्ता जो की अल्लाह के घर से बनकर आता है और सभी उसे पवित्र रिश्ते में बंद कर साथ फेरे लेकर शादी करते हैं उसे पवित्र रिश्ते को भी सोनम ने कलंकित कर दिया है, रुबीना का कह रहा था कि सोशल मीडिया पर लगातार सोनम रघुवंशी के जब भी वीडियो आए हैं तो उसे वह देखना भी पसंद नहीं करती है सोनम का चेहरा देखकर समाज में उसने जितना बड़ा संदेश दिया है तो उसका चेहरा देखने की भी पार्षद को अच्छा नहीं होती है।
लड़की तो मिट्टी से भी गई गुजरी निकली-
रुबीना इकबाल खान ने कहा कि सोनम नाम सोने का होता है लेकिन यह लड़की तो मिट्टी से भी गई गुजरी निकली है, सोनम का नाम कोयले से भी बत्तर और कोयले की राख सभी खराब उसने अपने नाम को बना लिया है। रुबीना इकबाल खान का कहना था कि सोनम ने यह हत्या करके एक रिश्ता नहीं बल्कि कई रिश्तों की हत्या की है सास बहू का रिश्ता बाप बेटी का रिश्ता पति पत्नी का रिश्ता ऐसे कई रिश्तों की हत्या की,
इंदौर की लड़कियों से रिश्ता करेगा –
रुबीना इकबाल खान ने कहा आने वाले समय में ऐसा लगता है कि कोई भी व्यक्ति यदि इंदौर की लड़कियों से रिश्ता करेगा तो वह पहले इन खबरों को अपने दिमाग में रखकर सोचेगा कि यहां की लड़कियां क्या इतनी बुरी है। क्या वह शादी करने के बाद अपने पति को इस तरह से बाहर ले जाकर हत्या कर देती है। इंदौर की लड़कियां ऐसी थी कि वह शादी के बाद अपने पति को पूरी तरह से निभाती थी वह ससुराल से मारकर ही बाहर आई थी लेकिन सोनम ने उसे भी कलंकित किया है, वही रुबीना इकबाल खान ने साफ कहा कि उसे चौराहे पर सौ कोड़े की सजा के साथ उसे चौराहे पर फांसी दे दी नहीं चाहिए लेकिन हमारा कानून थोड़ा सख्त हो जाए तो इस तरह की महिलाओं को तुरंत सजा देकर सजाए मौत ही दे देने चाहिए,