रायपुर में गणेश विसर्जन की तैयारियां पूरी, प्रशासन अलर्ट; कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट
AI जनरेटेड सारांश
रायपुर पुलिस ने गणेश विसर्जन और विशाल झांकियों के लिए ट्रैफिक रूट चार्ट जारी कर दिया है। भीड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए नगर निगम ने छोटी और बड़ी प्रतिमाओं के लिए अलग-अलग तालाब और अस्थायी कुंड तैयार किए हैं। महादेव घाट पर सिर्फ बड़ी मूर्तियों का विसर्जन होगा। छोटे-बड़े तालाबों के पास अस्थायी तालाब बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालु प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे।
सुरक्षा और ड्यूटी का प्लान
रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने 6 से 11 सितंबर तक अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी तीन शिफ्ट में लगाई है।
ट्रैफिक डायवर्शन
- विसर्जन के दिन रात 8 बजे से कई चौकों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
- शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, तात्यापारा, शारदा चौक, मौदहापारा, मालवीय रोड, कालीबाड़ी चौक और फायर बिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तक सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
- विसर्जन स्थल से वापसी का रूट महादेव घाट तिराहा-एनीकट मार्ग-भाठागांव चौक-रिंग रोड-1 तय किया गया है।
- शहर में भारी वाहनों की एंट्री बैन रहेगी।
बड़ी मूर्तियों के लिए विशेष इंतजाम
- महादेव घाट पर 7 बड़े क्रेन लगाए गए हैं, जिनसे बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
- निगम की टीमें तालाबों पर मौजूद रहेंगी, ताकि प्रतिमाओं का सीधे तालाब में विसर्जन न हो।
- बड़ी प्रतिमाओं को अस्थायी तालाबों से उठाकर महादेव घाट के मुख्य विसर्जन कुंड में विसर्जित किया जाएगा।
झांकी के दिन भारी वाहन और मालवाहक गाड़ी के लिए प्रतिबंधित रास्ते
- टाटीबंध चौक
- भनपुरी तिराहा
- रायपुरा चौक
- पचपेढ़ी नाका चौक
- संतोषी नगर चौक
- महासमुन्द बेरियर
- विधानसभा रोड VIP तिराहा
- कांशीराम नगर चौक
- भाठागांव चौक
- रिंग रोड 01 से शहर की ओर सभी प्रवेश मार्ग
- रिंग रोड 02 से शहर की ओर सभी प्रवेश मार्ग
गणेश विसर्जन झांकी के लिए रूट
- राठौर चौक से गुरुनानक चौक, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड पहुंचेगी।
- मालवीय रोड से चिकनी मंदिर, कोतवाली चौक, सदर बाजार, सद्दाणी चौक, सत्तीबाजार, कंकाली तालाब के रास्ते झांकी आगे निकलेगी।
- इसके बाद पुरानी बस्ती थाने के सामने से होकर लाखे नगर चौक, सुंदरनगर, रायपुरा चौक होकर महादेव घाट के खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।
कहां कर सकेंगे अपनी गाड़ियां पार्क?
- सिविल लाइन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर, तेलीबांधा से आने वाली गाड़ियां
- मल्टीलेवल पार्किंग, कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग, सुभाष स्टेडियम के सामने, गॉस मेमोरियल ग्राउंड
- साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर से आने वाली गाड़ियां
- आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिंद स्पोर्टिंग मैदान
- टिकरापारा से आने वाली गाड़ियां
- बुढ़ेश्वर चौक के पास गांधी मैदान, आउटडोर स्टेडियम मैदान (श्याम टॉकीज के बाजू)
- रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर से आने वाले वाहन
- एमजी रोड की गली नंबर 01, 02, 03, 04 सिंधी बाजार के पास
- पंडरी, राजातालाब, मोवा से आने वाले वाहन
- मल्टी लेवल पार्किंग, कलेक्ट्रेट परिसर, शहीद स्मारक भवन के पास
- नो एंट्री (रात 10 बजे से)
- सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक पुरानी बस्ती थाना मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक