Aniruddh Singh
14 Sep 2025
Aniruddh Singh
14 Sep 2025
Aniruddh Singh
14 Sep 2025
Aniruddh Singh
14 Sep 2025
Aniruddh Singh
13 Sep 2025
नई दिल्ली। 1 अक्टूबर 2025 से भारतीय रेलवे जनरल रिजर्वेशन बुकिंग में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब तत्काल टिकट की तरह ही जनरल टिकट बुक करते समय भी ई-आधार से वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इसका उद्देश्य टिकटों की कालाबाजारी और फर्जी बुकिंग पर रोक लगाना है।
रेल मंत्रालय ने बताया है कि IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जनरल रिजर्वेशन खुलते ही पहले 15 मिनट तक टिकट बुक करने के लिए आधार ओटीपी से वेरिफिकेशन करना होगा। आधार से जुड़ा अकाउंट होने पर टिकट बुक करना आसान रहेगा। इस बदलाव से एजेंट्स द्वारा फर्जी तरीके से टिकट खरीदने की समस्या कम होगी और असली यात्रियों को राहत मिलेगी।
इस नियम से टिकट खरीदने में पारदर्शिता बढ़ेगी। पहले जिन लोगों के पास कई फर्जी आईडी थीं, वे टिकट नहीं बुक कर पाएंगे। इससे कालाबाजारी पर रोक लगेगी। साथ ही, असली यात्रियों को टिकट जल्दी कन्फर्म होने में मदद मिलेगी और वेटिंग लिस्ट भी कम होगी।
रेलवे ने साफ किया है कि कंप्यूटरीकृत PRS काउंटर पर टिकट बुक करने का तरीका पहले जैसा रहेगा। वहीं अधिकृत टिकट एजेंट्स के लिए पहले दिन बुकिंग पर 10 मिनट की पाबंदी भी पहले की तरह लागू रहेगी। यानी सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग में ही नया नियम लागू होगा।
अगर आपका IRCTC अकाउंट पहले से आधार से लिंक है, तो आपको टिकट बुक करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। आधार ओटीपी से तुरंत वेरिफिकेशन होगा और टिकट आसानी से बुक हो जाएगा। जिनका अकाउंट लिंक नहीं है उन्हें आधार जोड़कर बुकिंग करनी होगी।
रेल मंत्रालय का कहना है कि इससे फर्जी पहचान से टिकट बुकिंग रुकेगी। टिकटों की कालाबाजारी कम होगी और असली यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए राहत देने वाला और व्यवस्था को पारदर्शी बनाने वाला है।