Aakash Waghmare
26 Dec 2025
Manisha Dhanwani
25 Dec 2025
रायगढ़। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। PWD विभाग में पदस्थ सब इंजीनियर डीके प्रधान के बेटे सुशांत प्रधान (24) की केलो डैम में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से सोमवार सुबह युवक का शव पानी से बरामद कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, सुशांत प्रधान छोटे अतरमुड़ा का रहने वाला था। रविवार की रात वह अपने दोस्तों अविनाश सारथी (कोष्टापारा) और पुलेन्द्र सिंह (गोरखा) के साथ कार से केलो डैम घूमने पहुंचा था। डैम पर पहुंचने के बाद अविनाश और पुलेन्द्र कार में ही बैठे रहे, जबकि सुशांत पानी में उतर गया। लेकिन काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला।
सुशांत के नहीं मिलने पर घबराए दोस्तों ने सोमवार सुबह करीब 9 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। तुरंत गोताखोरों की मदद से पानी में युवक की तलाश शुरू की गई।
तलाशी के दौरान गोताखोरों और ग्रामीणों ने देखा कि सुशांत का शव मछली पकड़ने के लगाए गए जाल में फंसा हुआ है। शव को बाहर निकाला गया और पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोस्तों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।