खेलताजा खबर

राहुल के नाबाद अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हराया

आईपीएल : 4 में से 4 मैच जीत 8 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है दिल्ली

बेंगलुरू। कुलदीप यादव और विपराज निगम की फिरकी के जादू के बाद केएल राहुल के 53 गेंद में नाबाद 93 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हराया। पहले क्षेत्ररक्षण चुनते हुए दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 7 विकेट पर 163 रन पर रोक दिया। जवाब में दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते 4 विकेट पर 169 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। राहुल ने 53 गेंद में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 111 रन की साझेदारी की। स्टब्स 38 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल को यश दयाल की गेंद पर रजत पाटीदार ने उस समय जीवनदान दिया जब उन्होंने 5 ही रन बनाए थे। यह आरसीबी पर काफी भारी पड़ा और राहुल ने लेग स्पिनर सुयांश शर्मा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को जमकर नसीहत दी। इस जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button