Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (18 जुलाई) को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि मेरे जीजाजी को पिछले 10 सालों से यह सरकार परेशान कर रही है। यह ताजा आरोपपत्र उसी षड्यंत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वह रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी और उनके बच्चों के साथ खड़े हैं क्योंकि यह एक राजनीतिक साजिश है।

राहुल ने आगे लिखा कि वाड्रा और उनका परिवार किसी भी तरह की बदनामी और उत्पीड़न का सामना करने के लिए तैयार हैं और वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि “आखिरकार सच्चाई की जीत होगी।”
बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुग्राम की ज़मीन डील से जुड़ा मामला है। ईडी ने गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। वाड्रा समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी। ईडी ने वाड्रा और उनकी कंपनियों की 43 प्रॉपर्टी अटैच कर दी हैं।
वाड्रा की कंपनी Skylight Hospitality ने 2008 में गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में करीब 3.53 एकड़ जमीन खरीदी थी। जमीन 7.5 करोड़ रुपये में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से खरीदी गई थी। आरोप है कि गलत जानकारी देकर जमीन ली गई। 2012 में उसी जमीन को DLF को 58 करोड़ में बेचा गया। आरोप है कि जमीन सस्ते में खरीदकर ज्यादा मुनाफा कमाया गया और मनी लॉन्ड्रिंग की गई।