ताजा खबरराष्ट्रीय

खड़गे और राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

कांग्रेस ने कहा - आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने का वक्त, सरकार बुलाए विशेष सत्र

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह समय एकता दिखाने का है और देश को यह संदेश देना होगा कि आतंकवाद के खिलाफ हम सभी एकजुट हैं।

हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं : राहुल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में मैंने संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाने का अनुरोध किया है। इस महत्वपूर्ण समय में भारत को ये दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं।”

राष्ट्रीय एकजुटता का समय : खड़गे

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में अपील की कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में जल्द-से-जल्द संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। उन्होंने लिखा, “यह समय राजनीतिक मतभेद भुलाकर राष्ट्रीय एकजुटता का परिचय देने का है। संसद को एक मंच के रूप में उपयोग कर भारत को यह संदेश देना चाहिए कि आतंकवाद के खिलाफ देश एक स्वर में खड़ा है।” खड़गे और राहुल गांधी ने यह भी कहा कि इस हमले से उत्पन्न राष्ट्रीय संकट के बीच संसद की सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

कांग्रेस से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) और निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल भी संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर चुके हैं।

आतंकी हमले में 26 सैलानियों की मौत

बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया था। इस हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। यह हमला उस समय हुआ, जब घाटी में पर्यटकों की आवाजाही चरम पर थी।

ये भी पढ़ें- इंदौर में दर्दनाक हादसा : निगम के डंपर ने 6 साल की मासूम को रौंदा, मौके पर मौत, लोगों ने डंपर में की तोड़फोड़

संबंधित खबरें...

Back to top button