Uncategorized

बेहोश व्यक्ति को CPR देने वाले IAS अधिकारी पर उठे सवाल, डॉक्टरों ने बताया- कब और कैसे देते हैं सीपीआर

चंडीगढ़। बुधवार को एक आईएएस अफसर यश पटेल गर्ग का एक वीडियो सामने आया। इसमें वे एक बेहोश व्यक्ति को सीपीआर (CPR) देते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसमें गर्ग कुर्सी पर बैठे एक व्यक्ति को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन यानी सीपीआर दे रहे हैं। इस वीडियो में कुर्सी हिलती हुई देखी जा सकती है, क्योंकि चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव सीपीआर दे रहे थे, जबकि सभी ने आईएएस अधिकारी को हीरो बताते हुए उनकी तारीफ की। चिकित्सा विशेषज्ञों ने सीपीआर प्रक्रिया के प्रशासन और रोगी की चिकित्सा स्थिति पर कई सवाल उठाए हैं।

बेहोशी में न दें CPR

इस बारे में 5 रिवर हार्ट एसोसिएशन, मेडिकल डॉक्टर-मेयोक्लिनिक के अध्यक्ष डॉ. सवाईमन सिंह पखोके ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे यह CPR प्रक्रिया रोगी के लिए हानिकारक हो सकती है। उन्होंने अपने अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में कैप्शन लिखा- भारत पहला देश है जहां चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव द्वारा एक जीवित व्यक्ति की छाती दबाकर उसे मारने में  असफल रहने के बाद बेहोशी (Syncope) के लिए सीपीआर की अनुमति दी गई। भारत की शिक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली में क्या गड़बड़ी है, यह वीडियो इसका एक आदर्श उदाहरण है। उन्होंने लिखा- कृपया बेहोशी के लिए सीपीआर नहीं करें। Syncope बेहोशी या मुर्छा से बाहर निकलने के लिए मेडिकल टर्म है। डॉ. पखोके के अलावा कई डॉक्टरों ने वीडियो के जवाब में सोशल मीडिया पर इस ओर इशारा किया है, जिसे कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है।

क्या है CPR देने की सही प्रक्रिया

सीपीआर (CPR) एक जीवन रक्षक प्रक्रिया है, जिसे प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा ही किया जाना चाहिए। सीपीआर कंप्रेशन करने के लिए सबसे पहले रोगी को उसकी पीठ के बल किसी सख्त सतह पर लिटा देना चाहिए। फिर अपने हाथ की निचली हथेली को व्यक्ति की छाती के केंद्र पर निप्पल के बीच रखें। अपना दूसरा हाथ पहले हाथ के ऊपर रखें। अपनी कोहनियों को सीधा रखें और कंधों को सीधे अपने हाथों के ऊपर रखें। छाती को कम से कम 2 इंच (5 सेंटीमीटर) लेकिन 2.4 इंच (6 सेंटीमीटर) से अधिक नहीं दबाएं। कंप्रेशन करते समय अपने पूरे शरीर के वजन (सिर्फ अपनी बाहों का नहीं) का इस्तेमाल करें। एक मिनट में 100 से 120 कंप्रेशन की दर से जोर से पुश करें। (स्रोत: मेयोक्लिनिक)।

यह भी पढ़ें अच्छा है आपकी ‘तोप’ की परिभाषा में फिट नहीं हुआ, कमलनाथ को ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब

 

संबंधित खबरें...

Back to top button