Uncategorizedक्रिकेटखेलताजा खबर

जीटी के आर-आर ने मचाई धूम…गुजरात जीता

आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला, राजस्थान ने गुजरात को दिया था 196 रनों का लक्ष्य

जयपुर। आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला बुधवार को राजस्थान के जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक के बाद राशिद खान और राहुल तेवतिया की ताबड़तोड़ पारियों से गुजरात टाइटंस ने अंतिम गेंद पर राजस्थान रायल्स को तीन विकेट से हराकर उसके लगातार चार जीत के क्रम को तोड़ दिया। रॉयल्स के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम ने राशिद और तेवतिया के बीच सातवें विकेट की 14 गेंद में 36 रन की साझेदारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन बनाकर जीत दर्ज की।

बारिश के वजह टॉस देरी से हुआ। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए थे और गुजरात को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया था। राजस्थान की ओर से रियान पराग ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। वहीं संजू सैमसन ने 68 रनों की शानदार पारी खेली थी। राजस्थान की ओर से पारी की शुरूआत यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर ने की थी।

शुरूआती ओवर में धीमी शुरूआत के चलते राजस्थान पॉवर प्ले में अच्छा स्कोर नहीं बना पाई और अपने दो महत्तवपूर्ण विकेट भी गंवा दिए। राजस्थान को पहला झटका उमेश यादव ने दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। पहले विकेट के लिए यशस्वी और बटलर के बीच 32 रन की साझेदारी हुई। राजस्थान को दूसरा झटका राशिद खान ने दिया। उन्होंने बटलर को 42 रन के स्कोर पर आउट किया। यह पांचवीं बार है जब स्टार गेंदबाज ने इंग्लिश बल्लेबाज को टी20 क्रिकेट में अपना शिकार बनाया। इसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने पारी को संभाला।

राजस्थान की ओर से पराग-सैमसन ने जड़े अर्धशतक

दो विकेट गिरने के बाद रियान पराग मजबूती से पारी को संभालते नजर आए और रन गति को बढ़ाते रहे। पराग ने आईपीएल के 17वें सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 34 गेंदों में फिफ्टी लगाई। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 134 रन पर पहुंच चुका था। रियान और सैमसन के बीच 92 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। रियान पराग के अर्धशतक के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने भी आईपीएल के 17वें सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 31 गेंदों में अपना पचासा ठोका। इसी के साथ वह राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। राजस्थान को तीसरा झटका मोहित शर्मा ने दिया। उन्होंने अपने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रियान पराग को आउट किया जिन्होंने 76 रन बनाए। उन्होंने संजू सैमसन के साथ 130 रन की साझेदारी निभाई। पांचवें नंबर के लिए बल्लेबाजी के लिए शिमरोन हेटमायर भी दमदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने आते ही एक चौका और एक छक्का लगाया। पांच गेंदों में 13 रन बनाकर वह नाबाद रहे। वहीं, कप्तान ने सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। वह भी नाबाद रहे।

शुभमन गिल ने बनाए 72 रन

गुजरात के खिलाफ विजय शंकर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसके बाद जिम्मेदारी शुभमन गिल पर बढ़ गई, लेकिन वह 133 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें संजू सैमसन ने स्टंप आउट किया। गिल ने इस मुकाबले में 163.63 के स्ट्राइक रेट से छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रनों की दमदार पारी खेली।

मध्यप्रदेश के कुलदीप सेन ने लिए 41 रन देकर लिए 3 विकेट

  • पहली गेंद पर राशिद ने एक रन लिया
  • दूसरी गेंद पर सेन मे व्हाइट बॉल डाली, एक रन मिला
  • तीसरी गेंद पर तेवतिया ने चौका मारा
  • चौथी गेंद तेवतिया ने सिंगल रन लिया
  • पांचवी गेंद पर राशिद ने चौका मारा जो नो-बॉल थी
  • छटवीं गेंद पर राशिद खान ने दो रन लिए
  • सातवी गेंद सेन ने व्हाइट बॉल डाली एक रन मिला
  • आठवीं गेंद पर लेग बाई का एक रन मिला
  • नवीं गेंद पर तेवतिया ने चौका मारा (कुलदीप सेन ने एक ही ओवर में 20 रन लुटा दिए)

20वां ओवर आवेश खान ने किया

  • पहली गेंद पर राशिद ने चौका मारा
  • दूसरी गेंद पर राशिद खान ने दो रन लिए
  • तीसरा गेंद पर राशिद ने चौका मारा
  • चौथी गेंद पर राशिद ने एक रन लिया
  • पांचवी गेंद पर तेवतिया तीसरा रन नहीं ले पाए रन आउट हुए
  • छठी गेंद पर राशिद खान ने चौका मारकर जीत दर्ज की (इस तरह 20वें ओवर में 17 रन आए)

संबंधित खबरें...

Back to top button