भोपालमध्य प्रदेश

अच्छा है आपकी ‘तोप’ की परिभाषा में फिट नहीं हुआ, कमलनाथ को ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के ‘तोप’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- अच्छा है कमलनाथ जी आपकी ‘तोप’ की परिभाषा में फिट नहीं हुआ। उन्होंने लिखा – मध्यप्रदेश कांग्रेस के 15 महीनों की तोप सरकार का रिकॉर्ड : तबादला उद्योग, वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार और माफियाराज।

दरअसल, शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ टीकमगढ़ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि सिंधिया इतनी बड़ी तोप थे तो ग्वालियर और मुरैना का महौपार चुनाव क्यों हार गए। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में मेडिकल कॉलेज हमारी प्राथमिकताओं में हैं। यहां चार दिन में एक दिन पानी मिल रहा है। यह स्थिति जिला मुख्यालय की है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड कई मायनों में वनवासी बहुल क्षेत्रों से भी पीछे है, इस क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकताओं में है।

सौदेबाजी तो तीन महीने से चल रही थी

सिंधिया के पार्टी छोड़ने से जुडे एक सवाल में पत्रकारों ने पूछा कि आपने ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को सड़क पर उतरने को कहा था, इसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ी…इसके जवाब में कमलनाथ ने कहा कि मेरी सरकार गिराने के लिए करीब तीन महीनों से सौदेबाजी चल रही थी। सौदेबाजी की सूचनाएं मुझे विधायकों से मिल रही थीं, लेकिन मैं सौदेबाजी से सरकार नहीं चलाना चाहता था।

यह भी पढ़ें सिंधिया इतनी बड़ी तोप थे तो ग्वालियर और मुरैना का महापौर चुनाव क्यों हारे, कमलनाथ का केंद्रीय मंत्री पर हमला

चुनाव से पहले दोनों पार्टियां हमलावर

मध्यप्रदेश चुनावों से पहले कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे के खिलाफ लगातार हमले कर रहे हैं। एक दिन पहले ही कमलनाथ ने भाजपा की विकास यात्रा को लेकर भी हमला बोला था। उन्होंने इस यात्रा को फ्रॉड यात्रा बताया था। कमलनाथ ने कहा था कि सरकार पूरी प्रशासनिक मशीनरी का यात्रा में गलत इस्तेमाल करेगी। उन्होंने भाजपा को अपने 18 साल के कामों का हिसाब देने वाली यात्रा निकालने की सलाह दी थी। इसके जवाब में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया था। उन्होंने 2003 के मध्यप्रदेश से लेकर कमलनाथ सरकार के 15 महीनों के कामकाज को सामने रखते हुए इसे दुरावस्था बताया था। शर्मा ने कमलनाथ सरकार को झूठ, भ्रम और छल-कपट की सरकार बताया था।

यह भी पढ़ें MP News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- मध्य प्रदेश में लागू होगा गुजरात मॉडल, विकास हमारी जीत का सबसे बड़ा आधार

 

संबंधित खबरें...

Back to top button