अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

चित्रकूट में महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी, तीनों की मौत; जांच में जुटी पुलिस

बांदा। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऊंचाडीह गांव के मजरा झलमल कॉलोनी में सोमवार दोपहर एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद गई, जिससे तीनों की मौत हो गई है। चित्रकूट जिले के एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मानिकपुर थाना क्षेत्र ऊंचाडीह गांव के मजरा झलमल कॉलोनी में सोमवार दोपहर पति से मामूली विवाद होने के बाद महिला अंजू देवी (24 साल) अपने दो बेटों सुधीर (3 साल) और सुदीप (8 माह) के साथ सुनसान जगह पर बने कुएं में कूद गई जिससे तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ और महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई। परिजनों के तलाश करने के बाद तीनों के शव कुएं में उतराते मिले, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने कुएं से महिला और उसके दोनों बच्चों के शव निकलवाकरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

आज की अन्य खबरें…

मसूरी में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 3 की मौत

देहरादून। मसूरी में हाथीपांव मार्ग पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरने से उसमें सवार तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और रस्सियों की सहायता से 500 मीटर गहरी खाई में उतरकर शवों को बाहर निकाला। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। कार का पंजीकरण नंबर हरियाणा का है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

पश्चिमी केन्या में एक बांध टूटने से 40 लोगों की मौत

नैरोबी अफ्रीकी देश केन्या के पश्चिमी इलाके में एक बांध के टूटने से 40 लोगों की मौत हो गई है। केन्या पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी स्टीफन किरुई ने बताया कि बांध के टूटने के बाद बाढ़ का पानी घरों में आ घुसा और एक प्रमुख सड़क से संपर्क कट गया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह ग्रेट रिफ्ट घाटी क्षेत्र के माई माहिउ इलाके में स्थित पुराने किजाबे बांध के ढहने के बाद हुई। ग्रेट रिफ्ट घाटी क्षेत्र में अचानक बाढ़ आने का खतरा बना रहता है। बांध टूटने के बाद पानी नीचे की ओर बहने लगा। केन्या में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बाढ़ के कारण अब तक करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है और स्कूलों के खुलने में भी देरी हो रही है।

विदिशा में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटे एक ही गांव के दो लोग; मौत

फाइल फोटो

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खरी फाटक ब्रिज के पास सुबह करीब 9 बजे ट्रेन से कटने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, दोनों मृतक अटारी खेजड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button