People's Reporter
15 Oct 2025
Aakash Waghmare
14 Oct 2025
Aakash Waghmare
14 Oct 2025
Shivani Gupta
14 Oct 2025
प्रीति जैन
भोपाल। चांदी को अब नया सोना कहा जा रहा है और पिछले कई दिनों से महिलाएं चांदी में भी इन्वेस्ट कर रहीं हैं। यही वजह रही कि मंगलवार को पुष्य नक्षत्र के मौके पर महिलाओं ने चांदी में ही निवेश किया। कुछ महिलाएं बुधवार को बुध पुष्य के साथ भी खरीदारी करेंगी क्योंकि यह दिन भी शुभ है। महिलाओं का मानना है कि ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को अत्यंत शुभ माना जाता है। इसे नक्षत्रों का राजा भी कहा जाता है। यह धन, यश और वैभव का प्रतीक है। इस मौके पर किसी ने चांदी की डिजाइनर पायल खरीदी तो किसी ने चांदी का बार और सिक्के लिए। फाइनेंस फील्ड से जुड़े प्रोफेशनल्स का कहना है कि उन्होंने पहले ही ईटीएफ सिल्वर इंवेस्टमेंट किया है तो उन्हें अच्छा मुनाफा मिल रहा है, लेकिन अब नए इंवेस्टमेंट पर यूनिट अलॉट नहीं हो रहीं हैं।
चांदी तो अब नया सोना बन चुका है और मैंने और मेरे हसबैंड ने चांदी में पहले भी काफी इंवेस्टमेंट किया है। पुष्य नक्षत्र के मौके पर मैंने सिल्वर बार खरीदा है क्योंकि इस समय यह प्रॉफिटेबल आइटम है। मैं हमेशा ही चांदी या सोने का सामान पुष्य नक्षत्र पर लेती हूं। अब तो सोना महंगा होने से चांदी की बहुत खूबसूरत ज्वेलरी भी आने लगी है तो उसे भी इस बार दिवाली पर लेने का इरादा है।
-मनीषा आनंद, ब्यूटी पेजेंट विनर
पुष्य नक्षत्र के दौरान मैंने बेटी के लिए गोल्ड की बालियां लीं और कुछ चांदी की छोची चीजें। यह दोनों ही मेटल अभी बहुत महंगे हैं लेकिन जरूरत व मुहूर्त को देखते हुए शुभ धातु लेने का परिवार में चलन रहा है। त्योहार के मौके पर यह अच्छा भी लगता है। इसके अलावा मैंने कुछ सिल्वर में इवेंस्टमेंट भी किए हैं तो देखते हैं कितना फायदा मिलता है।
-खुशबू शर्मा, होम मेकर
मैं खुद फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा हूं तो म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्ट करता हूं। पुष्य नक्षत्र पर भी मैंने इसी तरह के इंवेस्टमेंट किए हैं। फैमिली की इच्छा होती है कि शुभ धातु की खरीदारी की जाए तो चांदी के सिक्के लेते हैं।
-अंशुल अग्रवाल, सीए