Shivani Gupta
18 Oct 2025
Aakash Waghmare
18 Oct 2025
पटियाला। पंजाब की सियासत में मंगलवार को बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उन्होंने और उनके साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग हुई और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
हरियाणा के करनाल से पंजाब पुलिस ने पठानमाजरा को गिरफ्तार किया था। उन्हें पटियाला ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी टीम ने पुलिस पर गोलियां चलाईं और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इसी बीच, विधायक अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर गाड़ियों में फरार हो गए। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया है, लेकिन स्कॉर्पियो में सवार विधायक अब भी फरार हैं।
पठानमाजरा की गिरफ्तारी उनकी पूर्व पत्नी से जुड़े एक पुराने रेप केस के चलते हुई। यह FIR पटियाला के सिविल लाइंस थाने में दर्ज है। महिला का आरोप है कि विधायक ने शादीशुदा होने के बावजूद उससे शादी की और लंबे समय तक शोषण किया।
गिरफ्तारी से पहले हरमीत सिंह पठानमाजरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर खुद पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा-
Sanour AAP MLA Harmeet Singh Pathanmajra in a Facebook LIVE said Punjab Police has now booked him under IPC 376 in an old case involving his ex-wife. He alleged the Delhi AAP team is trying to rule over Punjab and is “suppressing his voice.”
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) September 2, 2025
#Punjab https://t.co/MMgsh6qeBJ pic.twitter.com/dTeSKyJK1G