ताजा खबरराष्ट्रीय

पंजाब में ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप, फिरोजपुर में जम्मू तवी एक्सप्रेस को रोका, सर्च ऑपरेशन जारी

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर में मंगलवाह सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी से अहमदाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया। ट्रेन की तलाशी ली जा रही है। ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। आरपीएफ, जीआरपी, सिविल पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं।

सर्च ऑपरेशन के बाद क्या हुआ ?

फिरोजपुर की एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। तीन बम डिस्पोजल पंजाब पुलिस के दस्ते और डॉग स्क्वायड टीमें मौके पर पहुंच गई। सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दो घंटे चेकिंग के बाद ट्रेन में कोई बम नहीं मिला।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1818172919781957759

सूत्रों के अनुसार, आरपीएफ को किसी का फोन आया था कि ट्रेन में बम है, जिसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना देकर ट्रेन को कासुबेगू रेलवे स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन की पूरी जांच होने के बाद उसे जम्मू तवी भेजने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kerala Landslide : वायनाड में भूस्खलन से 41 की मौत, 100 से ज्यादा लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू के लिए सेना को उतारा

संबंधित खबरें...

Back to top button