
पुणे जिले के तलेगांव दाभाडे में रामनवमी के जश्न के दौरान एक खौफनाक हादसा हुआ। शोभायात्रा के समय एक युवक आग से करतब दिखा रहा था, तभी आग की लपटें उसके मुंह और चेहरे पर लग गईं। युवक का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कौन है युवक?
झुलसे युवक का नाम विनय पाटिल बताया जा रहा है, जिसकी उम्र लगभग 24 साल है। वह एक कलाकार समूह से जुड़ा हुआ था और अक्सर धार्मिक आयोजनों में परफॉर्म करता था।
कुर्ला के फिनिक्स मॉल में मची अफरा-तफरी
कुछ दिन पहले मुंबई के कुर्ला इलाके में स्थित फिनिक्स मॉल के फूड कोर्ट में आग लग गई थी। आग लगते ही मॉल में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
धारावी में ट्रक में ब्लास्ट
मुंबई के धारावी इलाके में एक ट्रक में रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया था। ब्लास्ट के बाद आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, इस हादसे में भी कोई घायल नहीं हुआ।
विद्याविहार में हाउसिंग सोसाइटी में लगी आग
इसके अलावा मुंबई के विद्याविहार पश्चिम की एक हाउसिंग सोसाइटी में भी भीषण आग लगने की खबर सामने आई थी। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।