
एंटरटेनमेंट डेस्क। चार साल की डेटिंग के बाद बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने गुपचुप तरह से सगाई कर ली है। दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में रिंग एक्सचेंज कर ली। सोशल मीडिया पर कृति और पुलकित की सगाई की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें दोनों अपने करीबियों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को देख हैरान हो गए।
एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आए कपल
सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में कपल फैमिली के साथ नजर आ रहा है। पुलकित और कृति दोनों के चेहरे पर एंगेजमेंट सेरेमनी की खुशी साफ झलक रही है। फोटो सेशन के दौरान कपल अंगूठी फ्लॉन्ट करते देखे जा सकते हैं। एंगेजमेंट में पुलकित सम्राट प्रिंटेड सफेद कुर्ते में बेहद हैंडसम नजर आए। वहीं, कृति खरबंदा रॉयल ब्लू अनारकली ड्रेस पहने खूबसूरत दिखीं, जिसे उन्होंने पीच कलर के नेट वाले दुपट्टे के साथ पेयर किया है।
2014 में सलमान की बहन से हुई थी पुलकित की शादी
पुलकित और कृति की जोड़ी ने ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘पागलपंति’ जैसी कई मूवीज में एक साथ काम किया है। फैंस ने इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया है। इनकी लव स्टोरी एक फिल्म के सेट से शुरू हुई थी और अब दोनों ने अपने रिश्ते को एक नाम देते हुए सगाई कर ली। इससे पहले पुलकित की सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से 2014 में शादी हुई थी। हालांकि, कुछ समय बाद ही कपल का तलाक हो गया।
कृति का वर्कफ्रंट
पुलकित सम्राट को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे 3’ में देखा गया था। वहीं, कृति खरबंदा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ में एक्टर सनी सिंह के साथ नजर आएंगी।
One Comment