इंदौर। कपड़ा व्यापारियों द्वारा जीएसटी बढ़ाने का विरोध किया जा रहा है। आज दुकानें बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया। कपड़े की दुकानों के सामने सब्जी और पोहे-भजिये के ठेले लगाए। इसी बीच विधायक संजय शुक्ला पहुंचे और व्यापारियों से पोहे-भजिये खरीदे।
ये भी पढ़ें: नए साल में महंगा होगा कपड़ा; GST बढ़ाने पर कमलनाथ ने कहा- तबाह हो जाएगा कपड़ा व्यवसाय
[caption id="attachment_14565" align="aligncenter" width="731"]

कपड़ा व्यापारियों ने दुकानें बंदकर लगाए सब्जी के ठेले।[/caption]
जीएसटी बढ़ाने का व्यापारी कर रहे विरोध
दरअसल, सरकार ने कपड़ों पर जीएसटी 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया है। इसका व्यापारी विरोध कर रहे हैं। कुछ दिन पहले इस संबंध में प्रदेश के व्यापारियों की बैठक हुई थी। इसके बाद से ही विरोध किया जा रहा है और मांग की जा रही है कि जीएसटी 5 प्रतिशत किया जाए। मांग पूरी न होने तक विरोध जारी रखने की बात कही गई है।
ये भी पढ़ें: कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री ने जताई आपत्ति; कहा- छत्तीसगढ़ सरकार ने किया इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन
[caption id="attachment_14564" align="aligncenter" width="746"]

कपड़ा व्यापारियों ने ठेले लगाकर बनाए भाजिये।[/caption]
व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें
गुरुवार को विरोध की इसी कड़ी में क्लॉथ मार्केट के व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर अपना विरोध दर्ज करवाया। शहर में क्लॉथ मार्केट, सीतलामाता बाजार, नलियाबाखल, सांठा बाजार आदि जगहों पर स्थित रेडिमेड कपड़ों की दुकानें बंद रहीं। व्यापारियों ने दुकानों के आगे सब्जी और पोहे-भजिये के ठेले लगाकर विरोध किया। वहीं विरोध कर रहे व्यापारियों के बीच विधायक संजय शुक्ला पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से पोहे-भजिये खरीदे और व्यापरियों का सर्मथन किया।
रतलाम के व्यापारियों ने बंद रखीं दुकानें
इधर, रतलाम में करीब एक हजार कपड़ा दुकानें बंद रही। फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल्स एसोसिएशन के आह्वान पर रतलाम के व्यापारियों ने पूरे दिन का बंद किया। रतलाम क्लॉथ एसोसिएशन सचिव रवि दख ने बताया अब तक कपड़े पर जीएसटी 5 प्रतिशत लग रहा था। इसका विरोध राष्ट्रहित को देखते हुए कभी नहीं किया गया, लेकिन सरकार ने अचानक इसको बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया।
ये भी पढ़ें: पचमढ़ी में सीएम शिवराज ने लगाया लीची का पौधा, बाघों का वीडियो शेयर कर कहा- आप भी आनंद लेने आएं सतपुड़ा-पचमढ़ी