भोपालमध्य प्रदेश

पचमढ़ी में सीएम शिवराज ने लगाया लीची का पौधा, बाघों का वीडियो शेयर कर कहा- आप भी आनंद लेने आएं सतपुड़ा-पचमढ़ी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ हिल स्टेशन पचमढ़ी में है। सीएम शिवराज पत्नी साधना सिंह और बेटों के साथ पचमढ़ी आए है। सीएम के बड़े पुत्र कार्तिकेय विदेश यात्रा से लौटे है। आज सीएम ने रविशंकर भवन परिसर में लीची का पौधा लगाया है।

ये भी पढ़ें: कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री ने जताई आपत्ति; कहा- छत्तीसगढ़ सरकार ने किया इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन

पौधरोपण जरूरी है: सीएम

सीएम ने ट्वीट कर कहा, आज पचमढ़ी में रविशंकर भवन परिसर में लीची का पौधा लगाया। अपार प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध क्वीन ऑफ सतपुड़ा की हरियाली व सुंदरता ने आंखों के साथ मन भी मोह लिया। प्राकृतिक सौंदर्य में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए पौधरोपण जरूरी है। आपको भी जब समय मिले, पौधे अवश्य लगाइए।

ये भी पढ़ें: नए साल में महंगा होगा कपड़ा; GST बढ़ाने पर कमलनाथ ने कहा- तबाह हो जाएगा कपड़ा व्यवसाय

… आनंद का अनुपम अहसास होता है: सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पचमढ़ी का अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य, मंदिरों व देवों के आशीर्वाद से धन्य सतपुड़ा के घने जंगलों में बाघ उन्मुक्त होकर विचरण करते हैं,तो आनंद का अनुपम अहसास होता है। आप भी आनंद लेने सतपुड़ा आए, पचमढ़ी आए।

ये भी पढ़ें: माता मंदिर के पास देर रात अज्ञात लोगों ने फूंकी 6 बाइक्स, पुलिस ने किया मामला दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button