
भोपाल। मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि “अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है।” उनके इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे जनता का अपमान बताया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी मंत्री को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहा था मंत्री प्रहलाद पटेल ने?
मंत्री पटेल ने राजगढ़ जिले के सुठालिया में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान जनता के मांग पत्रों को ‘‘भीख” बताया है। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में एक दिन पहले शामिल हुए मंत्री पटेल ने कहा कि ‘‘अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने के बजाए देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं आप सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे। यह भिखारी की फौज इकट्ठी करना, यह समाज को मजबूत करना नहीं है। समाज को कमजोर करना है। मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं, यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है।”
कांग्रेस ने बोला हमला
मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी भी कह रहा है। यह जनता की उम्मीदों और आंसुओं का अपमान है। चुनाव में झूठे वादे करने वाले अब जब जनता वादों की याद दिलाती है, तो उसे भिखारी कहने से भी नहीं चूकते।”
विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने भी मंत्री पटेल के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा, आम जनता का काम करना सरकार और उनके मंत्रियों का फर्ज है। प्रहलाद पटेल जी वरिष्ठ मंत्री हैं, ऐसे में उन्हें और सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या प्रदेश की जनता को भिखारी कहा जा रहा है ? देखें वीडियो…
सोशल मीडिया पर घिरे मंत्री पटेल
मंत्री पटेल का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और इसे जनता की भावनाओं का अपमान बता रहे हैं। कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि “जनता से वोट मांगने वाले नेता अब जनता की मांगों को भीख कह रहे हैं।” मंत्री पटेल के इस बयान ने भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बना रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।