इंदौर। गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। इसके बावजूद भी उसके भाई उसके गुज़र जाने के बाद भी उसकी गैंग का नेटवर्क लगातार सक्रिय है। इस नेटवर्क को उसके भाई रिज़वान ने आगे बढ़ाया और जेल की सलाखों के पीछे बैठकर ही गैंग को ऑपरेट करना शुरू कर दिया। यही कारण है कि पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए उसे इंदौर जिला जेल से नरसिंहपुर जिला जेल शिफ्ट कर दिया है।
यह फैसला अचानक नहीं लिया गया बल्कि लंबे समय से चल रही निगरानी और खुफिया रिपोर्ट्स के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार, रिज़वान जेल से बाहर बैठे अपने गुर्गों को मोबाइल और अन्य माध्यमों से लगातार निर्देश दे रहा था।
इंदौर जिला जेल प्रशासन को पिछले कुछ महीनों से संदेह था कि रिज़वान लाला जेल में रहकर भी गैंग के कामकाज में दखल दे रहा है। मोबाइल कॉल्स और मुलाकातों के दौरान मिले इनपुट्स ने इस आशंका को और पुख्ता कर दिया।खबर यह भी है कि रिज़वान की मुलाकात के नाम पर कई संदिग्ध लोग जेल आते थे और वहीं से उसे गैंग से जुड़े अपडेट मिलते थे।
इन मुलाकातों और कॉल डिटेल्स की जांच के बाद पुलिस ने पाया कि लाला गैंग के कई नए कामकाज और वसूली के मामले रिज़वान की निगरानी में ही चल रहे हैं।रिज़वान पर सख्त नजर रखते हुए प्रशासन ने उसे हाई-रिस्क कैदी की कैटेगरी में डाल दिया। इसके बाद यह निर्णय हुआ कि अगर उसे इंदौर में ही रखा गया तो उसके संपर्क आसानी से बनते रहेंगे।
यही वजह रही कि उसे रातों-रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नरसिंहपुर जिला जेल भेजा गया।पुलिस के अनुसार, यह कदम उठाने का उद्देश्य गैंग की रीढ़ तोड़ना और जेल से ऑपरेट होने वाली गतिविधियों को रोकना है।
सलमान लाला गैंग का नेटवर्क
सलमान लाला का नाम इंदौर-अगर मालवा और आसपास के जिलों में खौफ का पर्याय था। उसके ऊपर हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध वसूली के कई मामले दर्ज थे।उसकी मौत के बाद भी गैंग खत्म नहीं हुआ। भाई रिज़वान ने धीरे-धीरे गैंग की कमान संभाली और पुराने गुर्गों के साथ नए युवाओं को जोड़ना शुरू किया।गैंग का मुख्य धंधा अवैध वसूली, जमीनों पर कब्जा और गुंडागर्दी रहा है। पुलिस को शक है कि जेल में रहते हुए रिज़वान ने कई कारोबारियों और बिल्डरों को धमकाने की रणनीति बनाई थी।रिज़वान को नरसिंहपुर जेल भेज दिया गया है, लेकिन पुलिस की असली चुनौती अब शुरू होती है।गैंग के सक्रिय सदस्यों पर नजर रखना,जेल से संपर्क पूरी तरह तोड़ना,शहर में फैलते गैंग के प्रभाव को खत्म करना।पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर यह कदम न उठाया जाता तो लाला गैंग फिर से अपने पुराने आतंक के रास्ते पर लौट सकता था