हैदराबाद\चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर हैं। इससे एक दिन पहले मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोलते हुए कहा था कि हिंदू धर्म में एक शक्ति होती है, हमारी लड़ाई एक शक्ति के खिलाफ है। राहुल की इसी बात का जवाब देते हुए तेलंगाना के जगतियाल में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए INDI अलायंस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा- मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और मैं इन शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।
राहुल पर जमकर बरसे PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। मेरे लिए हर मां शक्ति का रूप है, हर बेटी शक्ति का रूप है। माताओं-बहनों, आपको मैं शक्ति के रूप में पूजा करता हूं। मैं भारत मां का पुजारी हूं। मैं आप शक्ति स्वरूपा माता, बहन, बेटियों का भी पुजारी हूं। उन्होंने आगे कहा- INDI अलायंस ने कल शिवाजी पार्क से जारी अपने घोषणा पत्र में शक्ति को खत्म करने का ऐलान किया है। मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और मैं इन शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा। अपना पूरा जीवन खपा दूंगा। उन्होंने कहा कि मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है।
https://twitter.com/ANI/status/1769610936292360440?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1769610936292360440%7Ctwgr%5Eb18fbe790d709a43e4d4b438fc2ff8e7b35daaec%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Felections%2Ftelangana-pm-narendra-modi-attends-public-meeting-in-jagtial-telangana-attack-opposition-indi-alliance-23677420.html
कोयंबटूर में 4 किमी लंबा रोड शो करेंगे मोदी
तेलंगाना के जगतियाल के बाद पीएम मोदी कर्नाटक जाएंगे। वे यहां दोपहर 3:15 बजे शिवमोगा में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को वे तमिलनाडु के कोयंबटूर में 4 किमी लंबा रोड शो भी निकालेंगे।
पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें...
• पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादियों का पूरा इतिहास उठाकर देख लीजिए। उन्होंने कहा कि देश में जितने भी बड़े घोटाले हुए हैं, उनके पीछे कोई न कोई परिवारवादी पार्टी ही मिलेगी।
• पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के कोने-कोने में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता ही जा रहा है। जैसे-जैसे 13 मई निकट आ रही है, वोटिंग का दिन करीब आ रहा है, तेलंगाना में भाजपा की लहर कांग्रेस और BRS का सूपड़ा साफ कर देगी। इसलिए आज पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार।
• पीएम मोदी ने BRS और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा- एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है। दूसरी ओर वो BRS है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया। सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात कर दिया। तेलंगाना निर्माण के पहले 10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM स्टेट बना लिया है।
ये भी पढ़ें-तमिलनाडु : रियल एस्टेट कंपनी के 50 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, DMK विधायक के बेटे के घर भी छापा