Peoples Reporter
7 Oct 2025
वॉशिंगटन डीसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं। वे संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 79वें सत्र में हिस्सा लेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। यह यात्रा भारत-अमेरिका के बीच हालिया टैरिफ विवाद के बीच हो रही है, जिससे इसे खासा अहम माना जा रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा सितंबर के आखिरी हफ्ते में प्रस्तावित है। उनका UNGA में भाषण 26 सितंबर को तय किया गया है। इस दौरान वे कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी कहा है कि उनकी मोदी से मुलाकात UNGA के दौरान हो सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर व्यापार और टैरिफ से जुड़े विवाद सुलझाना है। उम्मीद है कि इस दौरान दोनों नेता एक ट्रेड डील का ऐलान कर सकते हैं। फरवरी 2025 में हुई पिछली मुलाकात में ट्रंप ने मोदी को टफ नेगोशिएटर बताते हुए उनकी प्रशंसा की थी।
अमेरिका ने 6 अगस्त 2025 को भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो 27 अगस्त से लागू होगा। इससे पहले 30 जुलाई को भी 25% टैरिफ लगाया गया था। अब भारत पर कुल 50% टैरिफ लग चुका है। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि रूसी तेल की खरीद को लेकर यह कदम उठाया गया।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, भारत भी चुनिंदा अमेरिकी उत्पादों पर 50% तक टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो यह ट्रंप प्रशासन के खिलाफ भारत का पहला औपचारिक पलटवार होगा।
कूटनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि मोदी का यह दौरा न केवल व्यापारिक विवाद सुलझाने में मदद कर सकता है, बल्कि दोनों देशों के रणनीतिक रिश्तों को भी मजबूती देगा। हालांकि, टैरिफ मुद्दे पर सहमति बनाना आसान नहीं होगा।