Manisha Dhanwani
17 Jan 2026
Naresh Bhagoria
15 Jan 2026
रायपुर। नवा रायपुर स्थित आईआईएम में 60वें अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन शनिवार को मैराथन बैठक चली। इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं। जहां वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी के साथ देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर बैठक ले रहे हैं। इस दौरान DGP अपने-अपने राज्य में सुरक्षा के मुद्दे को लेकर प्रजेंटेंशन प्रस्तुत कर रहे हैं। उनके हर एक बात और सुझाव पर अधिकारियों के विचार-विमर्श कर उसे अमल में कैसे लाया जाएगा, इस पर भी प्लानिंग बन रही है। जो आगे चलकर देश की आंतरिक सुरक्षा का एक रोडमैप बनेगा।
लगातार चल रहे सत्र के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा कि 'यह सम्मेलन उन अधिकारियों के लिए एक बेहतरीन मंच है, जहां वे अपने अनुभव साझा कर सकते हैं, सर्वोत्तम प्रथाओं और नवाचारों को उजागर कर सकते हैं। उनका यह भी कहना था कि इस तरह के संवाद और विचार-विनिमय से राष्ट्रीय सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने में मदद मिलती है।'
नवा रायपुर स्थित आईआईएम कैंपस में आयोजित DGP-IG कांफ्रेंस के पहले दिन शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश टॉप-तीन सर्वक्षेष्ठ पुलिस थाने को अवॉर्ड दिए। इसमें प्रथम पुरस्कार दिल्ली के गाजीपुर थाने को मिला। जबकि अंडमान और निकोबार के पहरगांव पुलिस स्टेशन को दूसरा और कर्नाटक के रायचूर जिले के कवितला पुलिस स्टेशन को तीसरा स्थान मिला। थानों का चयन कुल 70 से ज्यादा कैटेगरी आधारित पैरामीटर्स पर किया गया। इस दौरान मंच पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रॉ चीफ पराग जैन और आईबी चीफ तपन डेका भी मौजूद रहे।