Shivani Gupta
17 Sep 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (17 सितंबर) को अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, लेकिन भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि महाराजा भोज का शौर्य और महर्षि दधीचि का त्याग हमें प्रेरणा देता है। इसी परंपरा से प्रेरित होकर भारत मां की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को पलक झपकते ही घुटनों पर ला दिया।
पाकिस्तान की परमाणु धमकियों पर पीएम मोदी ने कहा कि ये नया भारत है, जो किसी से डरता नहीं। नया भारत घर में घुसकर मारने की ताकत रखता है। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि इसी दिन भारतीय सेना ने हैदराबाद को अत्याचारों से मुक्त कराया था।
पीएम मोदी ने धार में देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इससे टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी, किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिलेगा और युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे।
मोदी ने कहा कि इस आयोजन में महिलाओं की भागीदारी को विशेष महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ धार का नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं-बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक है।