अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

PM मोदी का जापान दौरा : जापानी पीएम किशिदा से की मुलाकात, बापू की प्रतिमा का किया अनावरण; रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में वे जापान पहुंचे हैं। G7 की बैठक में हिस्सा लेने से पहले शनिवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में भारत-जापान के रिश्ते को लेकर बातचीत हुई। वहीं क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक करेंगे।

महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए जापान सरकार को धन्यवाद दिया।

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा है कि, वैश्विक चुनौतियों से निपटने में जी-7 और जी-20 देशों में सहयोग की भूमिका महत्वपूर्ण है। जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से खाद्य और ऊर्जा आपूर्ति चेन प्रभावित हुई है। पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर कहा कि, हम इंटरनेशनल ऑर्डर पर आधारित राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान का मजबूती से समर्थन करते हैं।

परमाणु हथियारों का उपयोग अस्वीकार्य : PM मोदी

पीएम मोदी ने परमाणु हथियारों के उपयोग को लेकर कहा कि, सामूहिक विनाश के हथियारों का इस्तेमाल पूरी तरह से अस्वीकार्य है। उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री किशिदा की मुहिम ‘वर्ल्ड विदाउट न्यूक्लियर वीपंस’ के लिए सभी देशों के साथ मिलकर काम करने को लेकर संकेत भी दिए।

बोधि वृक्ष का किया जिक्र

पीएम मोदी ने फुमिओ किशिदा से मुलाकात के दौरान कहा कि, मेरा विश्वास है कि भारत और जापान के रिश्ते भी उसी तरह आगे बढ़ेंगे, जिस तरह बोधि वृक्ष बढ़ेगा। बता दें कि, पीएम मोदी ने किशिदा के भारत दौरे के दौरान बोधि वृक्ष भेंट किया था, जो हिरोशिमा में लगाया गया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी जी-7 की अध्यक्षता कर रहे जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के निमंत्रण पर हिरोशिमा पहुंचे हैं।

PM मोदी का शेड्यूल

  • पीएम मोदी के छह दिवसीय दौरे की शुरुआत जापान से होगी। 19 मई को वे जपान के शहर हिरोशिमा के लिए रवाना होंगे।
  • यहां वे दुनिया की विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह G-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
  • जी-7 समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में जापान इसके शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इसमें भारत को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।
  • 22 मई को पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी जाएंगे। उसी दिन वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
  • 22-24 मई के बीच पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे। इसके बाद वह भारत लौटेंगे।
  • 23 मई को वह सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें- PM मोदी का 6 दिवसीय विदेश दौरा : 3 देशों की यात्रा, 40 से अधिक प्रोग्राम; दुनिया के 24 नेताओं से करेंगे मुलाकात

संबंधित खबरें...

Back to top button