ताजा खबरराष्ट्रीय

मोदी सरकार 3.0 के संभावित मंत्रियों की आ गई लिस्ट! शाह… राजनाथ, गडकरी को फिर मौका; MP के इन नेताओं को मिलेगी कैबिनेट में जगह

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच देंगे। नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की। इन्हें फोन कर चाय पर चर्चा के लिए बुलाया गया था। बैठक में 4 पूर्व सीएम- राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी शामिल हुए। माना जा रहा है कि, मोदी के साथ ये सभी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

इन्हें जा चुका है फोन

सांसद पार्टी
अमित शाह बीजेपी
राजनाथ सिंह बीजेपी
नितिन गडकरी बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
पीयूष गोयल बीजेपी
रक्षा खडसे बीजेपी
जितेंद्र सिंह बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
मनोहर लाल खट्टर बीजेपी
मनसुख मंडाविया बीजेपी
अश्विनी वैष्णव बीजेपी
शांतनु ठाकुर बीजेपी
जी किशन रेड्डी बीजेपी
हरदीप सिंह पुरी बीजेपी
बंडी संजय बीजेपी
बीएल वर्मा बीजेपी
किरेन रिजिजू बीजेपी
अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
सर्वानंद सोनोवाल बीजेपी
शोभा करंदलाजे बीजेपी
श्रीपद नाइक बीजेपी
प्रह्लाद जोशी बीजेपी
निर्मला सीतारमण बीजेपी
नित्यानंद राय बीजेपी
कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी
सीआर पाटिल बीजेपी
पंकज चौधरी बीजेपी
सुरेश गोपी बीजेपी
सावित्री ठाकुर बीजेपी बीजेपी
गिरिराज सिंह बीजेपी
गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी
मुरलीधर मोहल बीजेपी
अजय टमटा बीजेपी
धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
हर्ष मल्होत्रा बीजेपी
प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे गुट)
रामनाथ ठाकुर जेडीयू
ललन सिंह जेडीयू
मोहन नायडू टीडीपी
पी चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
चिराग पासवान एलजेपी (आर)
जीतनराम मांझी HAM
जयंत चौधरी आरएलडी
अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
चंद्र प्रकाश (झारखंड) आजसू
एचडी कुमारस्वामी जेडी (एस)
रामदास आठवले आरपीआई

पंडित नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह महात्मा गांधी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पहुंचे। उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को नमन किया। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई वैश्विक नेता भी भारत पहुंचे हैं। मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे।

शपथ लेने के साथ ही मोदी पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के 62 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। नेहरू 1952, 1957 और 1962 में लगातार 3 बार विजयी होकर पीएम बने थे। हालांकि, नेहरू की सरकार पूर्ण बहुमत की थी।

मोदी को 7 जून को चुना गया NDA का नेता

इससे पहले शुक्रवार 7 जून को लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुना गया। पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे NDA संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें NDA के सभी 293 लोकसभा सांसदों, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM की मौजूदगी में इस पर मुहर लगाई गई। दोपहर 3 बजे NDA ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गठबंधन के नेताओं ने समर्थन का पत्र सौंपा। शाम 6 बजे मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले। राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया। मोदी ने बैठक के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनके घर जाकर मुलाकात की।

शपथ ग्रहण समारोह में इन देशों को निमंत्रण

NDA के चुनाव जीतने के बाद से ही विदेशी नेताओं की ओर से नरेंद्र मोदी को बधाई देने का दौर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को फोन करके पीएम मोदी को चुनाव जीतने पर बधाई दी थी। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति की तरफ से प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा गया। नेपाल के पीएम प्रचंड ने भी फोन कर मोदी को बधाई दी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने भी बुधवार शाम मोदी को फोन करके चुनाव में जीत की बधाई दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड समेत मॉरीशस और भूटान के नेता शामिल शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं।

राष्ट्रपति को सौंपा था त्याग पत्र

नरेंद्र मोदी ने बुधवार (5 जून) को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया था। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया कि वह नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें।

पीएम मोदी के नाम होगा नया रिकॉर्ड

भाजपा को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट कम हैं। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। पीएम मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही उनके नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है।

2014 और 2019 में मिला था BJP को बहुमत

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है। बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है, ऐसे में वो बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे रह गई है। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। NDA में चंद्रबाबू की TDP 15 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की हैं। 2014 के चुनाव में बीजेपी ने मोदी की अगुआई में 282 और 2019 चुनाव में 303 सीटें जीतकर अकेले दम पर बहुमत हासिल किया था।

ये भी पढ़ें- PM Modi Oath Taking Ceremony : शपथ ग्रहण से पहले छावनी बनी दिल्ली, बापू और अटल जी की समाधि पर पहुंचे मोदी

संबंधित खबरें...

Back to top button