Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
Shivani Gupta
8 Nov 2025
Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक जबलपुर में 'सेवा पखवाड़ा' मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत 17 सितंबर को रक्तदान शिविर के साथ होगी। जिसके लिए जिले के 13 अलग-अलग स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं सहित सभी नागरिकों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करना है।
बता दें कि 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसार पर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत होगी। इस पहल को लेकर जबलपुर के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने युवाओं और आम लोगों से शिविरों में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा- यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है। बल्कि सेवा और समर्पण का उत्सव है। वहीं, आगे उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं।
सेवा पखवाड़े के दौरान शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों जैसे सेंट अलायसियस कॉलेज, महाकौशल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा 21 सितंबर को 6 किलोमीटर की नमो मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा। इस मैराथन का उद्देश्य फिट इंडिया अभियान को बढ़ावा देना है। यह पहल युवाओं को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का ऐहसास कराएगी।