अबू धाबी। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद ठीक सी थीम पर अबू धाबी में बने बीएपीएस राम मंदिर में शनिवार को होली की पूर्व संध्या पर विशेष दर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर एक अनोखे और आनंदमय उत्सव के माहौल में नजर आया। होली के खास अवसर पर पीपुल्स अपडेट अपने रीडर्स के लिए लाया है इस मंदिर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें

होली के पर्व पर बीएपीएस राम मंदिर को जीवंत रंगों और सजावट से सजाया गया है। जैसे ही आप मंदिर में प्रवेश करते हैं, इस पवित्र स्थान के चारों ओर दैवीय उपस्थिति और आनंदमय ऊर्जा से भक्त सराबोर हो जाते हैं।

https://twitter.com/psamachar1/status/1771908295264960680
इस विशेष दर्शन के दौरान प्रार्थना करने, आशीर्वाद लेने और भगवान राम और स्वामीनारायण के साथ अन्य देवताओं की दिव्य कृपा में डूबने का अवसर मिला। यहां का वातावरण भक्ति संगीत, मंत्रोच्चार और धूप की सुगंध से भरा हुहआ था, जिसने आने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
(फोटो एंड वीडियो क्रेडिट - चंदा भाटिया, अबू धाबी)
ये भी पढ़ें-अमेरिका में गूंजेगी रामधुन, 48 राज्यों में जाएगी रथयात्रा