
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी है। लोकसभा चुनाव से पहले तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 से 10 रुपए की कटौती कर सकती हैं। इसकी वजह है कच्चे तेल के दामों में गिरावट। राज्य के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर सकती हैं।
दरअसल, सरकारी तेल कंपनियां इस महीने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने पर विचार कर सकती हैं। कंपनियों के इस कदम से महंगाई को लेकर थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
क्रूड ऑयल की कीमतों में काफी गिरावट
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी तेल कंपनियों का नेट प्रॉफिट रिकॉर्ड 75 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा होने की संभावना है। क्रूड ऑयल की कीमतों में भी काफी गिरावट आई है। सरकारी तेल कंपनियों को कच्चा तेल सस्ता मिल रहा है। इससे भी कंपनियों का मुनाफा काफी बढ़ गया है। एक साल में क्रूड ऑयल की कीमत में 12% की गिरावट आ चुकी है, लेकिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस दौरान दामों को कम नहीं किया है। अभी देश के ज्यादातर हिस्से में पेट्रोल 100 रुपए और डीजल 90 रुपए प्रति लीटर से ऊपर बने हुए हैं। तेल कंपनियां अभी प्रति लीटर करीब 10 रुपए की कमाई कर रही हैं।
अप्रैल 2022 से नहीं कम हुए दाम
ऑयल कंपनियों ने आखिरी बार अप्रैल 2022 में पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए थे। इसके बाद से कीमतों को स्थिर रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, मूल्य निर्धारण के लिए गहन समीक्षा की जा रही है। कंपनियां अभी करीब 10 रुपए प्रति लीटर के मार्जिन पर हैं। यही फायदा उपभोक्ताओं को दिया जा सकता है। ऐसे में इस महीने में नतीजे आने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5 से 10 रुपए प्रति लीटर की कमी आ सकती हैं। वहीं यह कदम साल 2024 में होने जा रहे आम चुनावों में भी महत्वपूर्ण हो सकता है।
सरकारी तेल कंपनियों की कमाई
IOCL, BPCL और HPCL को वित्त वर्ष 2022-23 में 33,000 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। वहीं वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही तक तीन कंपनियों का संयुक्त नेट प्रॉफिट 57,091.87 करोड़ रुपए था, जो कि FY2022-23 के नेट प्रॉफिट 1,137.89 रुपए से 4,917 प्रतिशत अधिक था। वहीं अब ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की घटती कीमत से कंपनियों को तीसरी तिमाही के अंत में 75,000 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट होने की उम्मीद है।
कब जारी होगा कंपनियों का रिजल्ट
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने घोषणा की है कि वह 27 जनवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगी। इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉर्पोरोशन (IOC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के भी इसी दौरान रिजल्ट आने की उम्मीद है।