अबू धाबी/ UAE। अयोध्या में पिछले महीने की 22 तारीख को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का नजारा एक बार फिर लोगों को याद आने वाला है, लेकिन इस बार यह नजारा परदेस में दिखाई देगा। इसे राम की महिमा मानें या फिर कुछ और... अरब मुल्क UAE के बड़े शहर अबू धाबी में भी अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर बन गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं। पीपुल्स अपडेट इस मौके पर खास तौर से अपने दर्शकों के लिए लाया है, इस मंदिर की सबसे पहली और EXCLUSIVE PHOTOS...
EXCLUSIVE PHOTOS...
अयोध्या की तर्ज पर इस राम मंदिर की हर एक दीवार को मूर्तिकला के जरिए सजाया गया है। विशालकाय प्रांगण से लेकर गर्भगृह तक अयोध्या में जिस शैली में मंदिर बना है, ठीक वैसा ही नजारा अबू धाबी के इस राम मंदिर में भी दिखाई देता है। इसके साथ ही इस मंदिर की खूबी यह है कि यहां पर प्रतिमाओं के जरिए राम के जन्म से लेकर उनके जीवन के सभी आयामों को प्रदर्शित किया गया है। कल इस मंदिर का उद्घाटन होने के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
इस संस्था ने उठाया मंदिर बनाने का बीड़ा
इस मंदिर का निर्माण बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने कराया है। यह यूनाइटेड नेशन से जुड़ी एक इंटरनेशनल हिंदू संस्था है, जिसके 10 लाख से ज्यादा मेंबर्स हैं। इसके अलावा इस संस्था से 80,000 वॉलंटियर्स हैं और 5 हजार 25 केंद्र हैं। यह संस्था जनहित से जुड़े काम करती है और इस संस्था ने ही UAE में पहले हिंदू मंदिर बनाने का बीड़ा उठाया, इस मंदिर की वास्तुकला भारतीय है। मंदिर के एक्सक्लूसिव वीडियोज देखने के लिए क्लिक करें......
https://twitter.com/psamachar1/status/1757334876980752818?s=2