ताजा खबरराष्ट्रीय

“लातों के भूत बातों से नहीं मानते”… बंगाल हिंसा पर बोले CM योगी, कांग्रेस और सपा पर भी साधा निशाना

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिलों में हुई हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा – “लातों के भूत बातों से नहीं मानते, दंगाई डंडे से ही मानेंगे।” योगी ने यह बयान हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान दिया।

“जिसे बांग्लादेश पसंद है, वह वहीं चला जाए”

सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग बांग्लादेश की घटनाओं का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा – “अगर बांग्लादेश अच्छा लगता है तो वहीं चले जाएं, भारत की धरती पर बोझ क्यों बने हुए हो?”

“बंगाल जल रहा है, सीएम मौन हैं”

मुख्यमंत्री योगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में लगातार हिंसा हो रही है, लेकिन वहां की सरकार चुप बैठी है। उन्होंने आरोप लगाया कि दंगाइयों को “शांतिदूत” कहा जा रहा है और उन्हें खुली छूट दी जा रही है।

अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा पर बोले योगी

सीएम योगी ने कहा कि वह न्यायालय का धन्यवाद करते हैं, जिसने केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया। इससे अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सब चुप हैं और किसी ने भी इस हिंसा की निंदा नहीं की है।

मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था?

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। सड़कों पर जले हुए वाहन, टूटे मॉल और लूटी हुई दुकानों का नजारा देखने को मिला। लोग डर के कारण घरों में कैद रहे और बाजार पूरी तरह बंद रहे।

सैकड़ों लोग पलायन कर मालदा पहुंचे

हिंसा के बाद सैकड़ों लोग नावों के जरिए नदी पार कर मालदा जिले में पहुंच गए और वहां शरण ली। प्रशासन के अनुसार हालात अब नियंत्रण में हैं, लेकिन लोगों में अभी भी डर बना हुआ है।

हरदोई में 650 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

सीएम योगी ने यह बयान उस समय दिया जब वे मंगलवार, 16 अप्रैल को हरदोई में 650 करोड़ रुपये की 729 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे थे।

पश्चिम बंगाल की हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए विपक्षी दलों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि केंद्र और राज्य सरकारें इस मुद्दे पर आगे क्या कदम उठाती हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button