उज्जैन : पटवारी परीक्षा में धांधली, नाराज छात्र उतरे सड़कों पर, मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी; देखें VIDEO
Publish Date: 13 Jul 2023, 2:30 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
उज्जैन। पटवारी परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन दिया। नाराज छात्रों का कहना था कि यदि इसकी निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो छात्रों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।
धांधली का लगाया आरोप
व्यापम द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही इसमें धांधली का आरोप लगाते हुए छात्रों द्वारा जगह जगह धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आज उज्जैन में भी पटवारी की परीक्षा में बैठे छात्रों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। नाराज छात्र नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कोठी पैलेस पहुंचे। जहां संयुक्त कलेक्टर जगदीश मेहरा को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर पटवारी परीक्षा में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
https://twitter.com/psamachar1/status/1679409579107532800
पटवारी परीक्षा के परिणामों से नाराज छात्रों का कहना था कि इसमें भारी भ्रष्टाचार कर लाखों रुपए में सीट बेची गई है जिसका परिणाम सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
(इनपुट - संदीप पांडला)
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More