
पटना। बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के पास स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि, इसने आसपास के 3 होटलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में 3 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। वहीं कई लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
होटल में लगी आग का वीडियो आया सामने
होटल में लगी इस आग का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें ऊंची-ऊंची उठ रही हैं। आग लगने की ये घटना रेलवे स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर हुई है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा मौके पर भारी पुलिसबल भी पहुंचा। एम्बुलेंस को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया, ताकि होटल में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर सीधे अस्पताल पहुंचाया जा सके।
#पटना : #पटना_जंक्शन से 50 मीटर दूर पाल होटल में लगी भीषण आग, आसपास के 3 होटलों को भी अपनी चपेट में लिया। हादसे में 6 लोगों की मौत, कई घायल। कई लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखें #VIDEO #PatnaJunction #Fire @RailMinIndia @PatnaPolice24x7 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/gWaJF9ocah
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 25, 2024
कैसे लगी आग
होटल में नाश्ता करने पहुंचे BSF जवान के मुताबिक, मैं ऑर्डर देने के बाद हाथ धोने गया था। वो लोग मसाला डाल रहे थे। अचानक प्लास्टिक में आग लगी फिर सिलेंडर ने आग पकड़ ली। पहला सिलेंडर ब्लास्ट हुआ और फिर दूसरा सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। वहीं नीचे से ऊपर आग फैलते देख तीन लोग नीचे कूद गए। वहीं एक महिला भी जान बचाने के लिए नीचे कूदी। इसमें एक युवक का पैर टूट गया।
ये भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन : नेशनल हाईवे-313 का एक हिस्सा धंसा, यातायात बाधित
One Comment