Peoples Reporter
2 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। एक बार पहले भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो पर प्रेग्नेंसी की हिंट देते हुए कहा था कि हम जल्द ही एक गुड न्यूज शेयर करेंगे।
25 अगस्त को कपल ने एक जॉइंट इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की। इसमें एक वीडियो और फोटो डाली गई है। फोटो में एक छोटे से पैर की झलक दिखाई दे रही है, जिस पर लिखा है – 1+1=3।
पोस्ट के कैप्शन में परिणीति और राघव ने लिखा – हमारी नन्हीं-सी दुनिया अब रास्ते में है, शुक्र है ऊपरवाले का। इस तरह दोनों ने बताया कि उनकी फैमिली अब बढ़ने वाली है।
इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सितारों सहित फैंस ने कपल को बधाई दी। इनमें सोनम कपूर, नेहा धूपिया, रकुल प्रीत, भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी, भारती सिंह और अनन्या पांडे जैसे नाम शामिल हैं।