Mithilesh Yadav
1 Oct 2025
Mithilesh Yadav
1 Oct 2025
Hemant Nagle
1 Oct 2025
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने भीषण गरीबी में गुजारा करने वाले एक आदिवासी परिवार को मालामाल कर दिया है। पन्ना शहर से लगे गुजार गांव के गोविन्द सिंह गोंड को जंगल के रास्ते में 4.04 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का बेशकीमती हीरा पड़ा मिला है। जिसे गोविन्द ने पन्ना आकर कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में बुधवार को जमा करा दिया है।
हीरा मिलने से अत्यधिक प्रसन्न गोविन्द ने बताया कि वह मंगलवार को देवी मंदिर दर्शन करने के लिए जब जा रहा था तो रास्ते में यह चमकीला पत्थर पड़ा मिला। इस चमकीले कांच जैसे दिखने वाले टुकड़े को मैं घर ले आया, मेरे मन में यह बात भी आई कि यह चमकीला कंकड़ कहीं हीरा तो नहीं है। आज इसको लेकर मैं पन्ना आया और हीरा कार्यालय में जब इसे हीरा पारखी को दिखाया तो पता चला कि यह मामूली पत्थर नहीं बल्कि सचमुच में हीरा ही है। सच्चाई पता चलने पर मुझे बेहद ख़ुशी हुई, देवी मां ने नवरात्रि में मुझ गरीब के सारे कष्ट व परेशानियां दूर कर दी है।
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि गोविन्द सिंह गोंड को मंदिर के रास्ते में मिला हीरा जेम क्वालिटी (उज्जवल किस्म) का है, जिसकी आगामी होने वाली हीरों की नीलामी में अच्छी कीमत मिलेगी। जानकारों का कहना है कि यह हीरा अच्छी क्वालिटी का है, इसलिए नीलामी में इस हीरे की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है। इसकी अनुमानित कीमत 12 से 15 लाख रुपए आंकी जा रही है।
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि इस हीरे को आगामी होने वाली नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। इसकी बिक्री से जो राशि प्राप्त होगी, उसमें से शासन की रॉयल्टी काटने के बाद शेष पूरी राशि हीरा धारक गोविन्द सिंह गोंड को प्रदान की जाएगी।