
दमोह जिले के कुंडलपुर में स्थित विश्व के सबसे बड़े जैन मंदिर में आयोजित भगवान आदिनाथ की प्रतिमा महामस्ताभिषेक एवं पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। बड़े बाबा मंदिर में सीएम शिवराज ने सपत्नीक पूजा-अर्चना कर भगवान आदिनाथ से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की।
आज यहां मुख्यमंत्री नहीं गुरु का शिष्य आया है: सीएम
सीएम शिवराज ने कुंडलपुर में अपने संबोधन में कहा कि आचार्य भगवन के चरणों में प्रणाम। यहां विराजमान तपस्वियों, सभी माताजी को भी प्रणाम करता हूं जिन्होंने सांसारिक मोह माया त्याग कर संपूर्ण जीवन आचार्य श्री के मार्गदर्शन में समाज की सेवा में लगा दिया। अद्भुत है ये दृश्य। आज यहां मुख्यमंत्री नहीं, यहां तो गुरु का शिष्य आया है।
विद्यासागर जी की प्रेरणा से बड़े बदलाव हो रहे हैं
सीएम शिवराज ने कहा कि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से धर्म, शिक्षा, जीव दया, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों प्रकल्प जारी है। समाज में बड़े बदलाव हो रहे हैं। आप धन्य हैं, आपके चरणों में प्रणाम। आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज किसी को कष्ट नहीं देते, सिवाय स्वयं के शरीर के। आपका होना हम सभी के लिए आवश्यक है। आपके स्वास्थ्य की चिंता हम सभी को है। इस निमित्त आयुर्वेदिक वैद्य को नियुक्त किया जाएगा।
मांस-मदिरा आदि पूर्ण रूप से होंगे प्रतिबंधित
सीएम शिवराज ने कहा कि संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और बांदकपुर को ‘पवित्र क्षेत्र’ घोषित किया जाएगा। यहां मांस-मदिरा आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होंगे। पहाड़ी पर पौधरोपण कर इसे हरा-भरा बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: इंदौर : PM ने कहा- प्लांट की जैविक खाद से धरती का होगा कायाकल्प, CM शिवराज बोले- 5 रुपए किलो खरीदेंगे गोबर
गोशालय और जिनालयों का हो रहा निर्माण
सीएम शिवराज ने कहा कि आचार्य भगवन पीड़ित मानवता की सेवा के लिए चिकित्सा, शिक्षा और भोजन की व्यवस्था के लिए अनेक कार्य किए हैं। आपके निर्देशन में जगह-जगह गोशालय और जिनालयों का निर्माण किया जा रहा है। हथकरघा को प्रोत्साहन जैसे अद्भुत कार्य हो रहे हैं। आप शिक्षा, स्वास्थ्य और आप स्वावलंबन के लिए समर्पित हैं, आप भटके हुए मानवता को राह दिखाने के लिए समर्पित। नमन है आपको।

आदिनाथ की प्रतिमा महामस्ताभिषेक
दमोह जिले के कुंडलपुर में स्थित विश्व के सबसे बड़े जैन मंदिर में आयोजित भगवान आदिनाथ की प्रतिमा महामस्ताभिषेक एवं पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन सोमवार को किया गया। सहस्त्रकूट जिनालय में 1008 प्रतिमाएं विराजमान की जा रही हैं।
23 को आएंगे मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
आगामी 23 फरवरी को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया का भी कुंडलपुर आगमन हो रहा है। जिसको लेकर भी कमेटी एवं प्रशासनिक हलकों में पूर्व से ही तैयारियां की जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: मुरैना में मिर्ची बाबा पर हमला: कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोए, समर्थकों ने झूमाझटकी की तो उठा ले गई पुलिस