इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : PM ने कहा- प्लांट की जैविक खाद से धरती का होगा कायाकल्प, CM शिवराज बोले- 5 रुपए किलो खरीदेंगे गोबर

इंदौर। देश में 5 बार स्वच्छता में परचम फहराने वाले इंदौर शहर में आज एशिया के सबसे बड़े CNG गोबर धन प्लांट का शुभारंभ हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- हम जब छोटे थे, तब इंदौर का नाम आते ही सबसे पहले देवी अहिल्या बाई होल्कर, महेश्वर और उनके सेवाभाव का ध्यान जरूर आता था। उन्होंने कहा कि ये प्लांट दूसरे शहरों को प्रेरणा देगा।

ये भी पढ़ें: PM Modi ने किया एशिया के सबसे बड़े Bio CNG Plant का लोकार्पण, बोले- जितने अच्छे इंदौर के लोग, उतना ही अच्छा बना दिया शहर

CNG से प्रदूषण कम होगा, जैविक खाद भी बनेगी

पीएम मोदी ने वर्चुअली इस बायो CNG प्लांट के लोकार्पण में भाग लिया। उन्होंने कहा कि गोबर धन बायो CNG प्लांट से इंदौर को प्रतिदिन 17 से 18 हजार किलो बायो CNG मिलेगी तो इससे प्रदूषण कम होगा। इस प्लांट में जो जैविक खाद बनेगी। जिससे धरती मां को भी नया जीवन मिलेगा। हमारी धरती का कायाकल्प होगा। इस प्लांट में जो सीएनजी बनेगी, उससे इंदौर शहर में हर रोज करीब-करीब 400 बसें चलाई जा सकेंगी। इस प्लांट से सैकड़ों युवाओं को किसी न किसी रूप से रोजगार भी मिलने वाला है। यह ग्रीन जॉब्स बढ़ाने में भी मददगार होगा।

अधिकतर लोग इंदौर की सफाई देखने आते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 की तुलना में शहरी कूड़े के निसरण की क्षमता चार गुना तक बढ़ चुकी है। सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए 1600 से अधिक निकायों में मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी भी तैयार हो रही है। जब शहर स्वच्छ होंगे, तो दूसरी जगह से लोगों को आने का मन करेगा। कितने ही लोग तो केवल यह देखने इंदौर आते हैं कि यहां सफाई में क्या काम हुआ है। जहां स्वच्छता होती है, पर्यटन होता है। पूरी नई अर्थव्यवस्था चल पड़ती है।

ये भी पढ़ें: MP Cabinet: नर्मदा एक्सप्रेस-वे को दी मंजूरी, एक बार फिर बदला व्यापमं का नाम, 17 हाईवे पर प्राइवेट गाड़ियों को नहीं देना होगा टोल

इंदौर ने पाई वाटर प्लस की उपलब्धि

पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में इंदौर ने वाटर प्लस होने की उपलब्धि हासिल की है। यह अन्य शहरों को दिशा देने का काम करेगा। जहां जल स्रोत साफ होते हैं। नाले का गंदा पानी उनमें नहीं गिरता, तो एक अलग ही जीवंत ऊर्जा उस शहर में आ जाती है। सरकार का प्रयास है कि भारत के ज्यादा से ज्यादा शहर वाटर प्लस बने। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण पर जोर दिया जा रहा है। एक लाख से कम आबादी वाले नगर निकायों में गंदे पानी के ट्रीटमेंट की सुविधाएं बढ़ाई जा रही है।

सफाईकर्मियों का जताया आभार

पीएम मोदी ने इस अवसर पर इंदौर सहित देशभर के सफाईकर्मियों का आभार जताया। इंदौर की जागरुक बहनों ने कूड़े के प्रबंधन को अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है। कूड़े को छह हिस्सों में अलग-अलग करते हैं। इससे कूड़े की प्रोसेसिंग और रीसाइकलिंग ठीक से हो सकती है।

स्वच्छता के साथ-साथ रीसाइकिलिंग के संस्कारों को सशक्त बनाना देश की बड़ी सेवा है। यही तो लाइफ (LIFE) यानी लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट का दर्शन है। जीवन जीने का तरीका है। इंदौर के साथ ही देशभर के लाखों सफाईकर्मियों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। सुबह-सुबह निकल पड़ते हैं अपने शहर को स्वच्छ बनाने में। पूरा देश सफाईकर्मी भाई-बहन का अत्यंत ऋणी है।

ये भी पढ़ें: RSS प्रमुख एमपी के 4 दिवसीय दौरे परः आज उज्जैन पहुंचेंगे मोहन भागवत, संगठन के कार्यों पर करेंगे मंथन

प्रधानमंत्री के मंत्र का परिणाम है CNG प्लांट : सीएम

एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड एंड वन नरेंद्र मोदी… जब सब ये कहते हैं तो हमारा सीना गर्व से फूल जाता है। यह भारत की प्रगति का गौरव काल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, वेस्ट टू बेस्ट का मंत्र भी प्रधानमंत्री ने दिया। मप्र इस पर अमल कर रहा है। इंदौर का CNG प्लांट इसी का परिणाम है।

5 रुपए किलो गोबर खरीदेगी सरकार : सीएम

पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाकर ‘मैं भी झोलाधारी इंदौर’ अभियान शुरू किया जा रहा है। CNG प्लांट में गोबर का इस्तेमाल भी किया जाएगा। ये गोबर हम आसपास के गांव से 5 रुपए प्रति किलो खरीदेंगे। मध्यप्रदेश में सोलर एनर्जी, बॉयो एनर्जी पर भी काम चल रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए MP में अंकुर अभियान चलाया जाएगा। मैं भी रोज एक पेड़ लगा रहा हूं। अब प्रदेश में 6000 लोग रोज एक पेड़ लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर हमला; कहा- प्रदेश में ‘घर-घर चलो’ नहीं ‘घर बैठाओ’ अभियान चला रहे

स्वच्छता में इंदौर ने इतिहास रच दिया: नरोत्तम

मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में एक मंदिर जाते हुए झाड़ू उठाई थी। तब किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि इंदौर स्वच्छता में इतिहास रचेगा। इंदौर ने इस मामले में इतिहास रच दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button