
भोपाल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर कानून व्यवस्था की स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
जम्मू-कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा के निर्देश
सीएम डॉ. यादव शनिवार देर शाम पुलिस मुख्यालय पहुंचे और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) की समीक्षा करते हुए गृह मंत्रालय से जारी निर्देशों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। प्रदेश में पाकिस्तानी वीजा धारक नागरिकों को चिन्हित कर गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गाइडलाइन अनुसार वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश से बाहर करना सुनिश्चित हो। मध्यप्रदेश में अध्यनरत जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही प्रदेश में अध्ययनरत जम्मू-कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
नक्सल उन्मूलन की प्रगति पर जताया संतोष
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नक्सल उन्मूलन की प्रगति पर भी संतोष जताया। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले को अब गंभीर नक्सली गतिविधियों वाले जिलों की श्रेणी से बाहर किया जा चुका है। राज्य सरकार ने नक्सलियों के पूर्ण खात्मे का संकल्प लिया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा तय डेडलाइन के अनुरूप आगामी वर्ष तक प्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नक्सल विरोधी अभियानों में नवीनतम तकनीक और स्थानीय समुदाय की भागीदारी को प्राथमिकता दी जा रही है।
डॉ. यादव ने शिक्षण संस्थाओं में अवैधानिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए भी पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने हाल ही में भोपाल में स्कूल-कॉलेज की छात्राओं से दुर्व्यवहार की घटनाओं पर चिंता जताते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई के आदेश दिए।
पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट मोड में रहे
प्रदेश में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किए जाएं और पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट मोड में रहे। साथ ही, सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई करने और सही जानकारी जनता तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए।
आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और विशेष भत्तों पर ध्यान देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों के हितों की रक्षा और अपराधमुक्त समाज के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।