इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा में मंगलवार को आत्मघाती हमला हो गया। विस्फोटकों से भरे आतंकियों के वाहन ने इंजीनियरों की गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच चीनी नागरिकों समेत छह लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। पाकिस्तान के मीडिया हाउस जियो न्यूज के मुताबिक हमला मंगलवार को उस वक्त हुआ जब चीन के इंजीनियरों की गाड़ी बेशम शहर से गुजर रही थी। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1772568289891189126?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1772568289891189126%7Ctwgr%5E0d5b878d1b6f905bec851128c09af2314b8f82ce%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Fpakistan-five-chinese-nationals-killed-in-shangla-besham-city-khyber-pakhtunkhwa-2024-03-26-1033842
बलोच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली
पुलिस ने बताया कि खैबर-पख्तूनख्वा के शांगला जिले के बेशम इलाके में यह घटना हुई। हमले की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। मरे हुए आतंकियों के पास से बड़ी तादाद में विस्फोटक और हथियार मिले हैं।
सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो आया सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी इंजीनियरों का काफिला इस्लामाबाद से चला था, जो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दासू शिविर के रास्ते से गुजर रहा था। इसी दौरान आत्मघाती हमलावर द्वारा उनके काफिले को निशाना बनाया गया। सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ तस्वीरों भी सामने आई हैं, जिसमें एक जली हुई कार दिख रही है। वहीं, घाटी में से भी तेज धुआं निकलता नजर आ रहा है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1772593381077590438
हादसे से जुड़ी तस्वीरें...





जानकारी के मुताबिक, शांगला कोहिस्तान के करीब है, जहां 2021 में एक आतंकवादी हमले में नौ चीनी समेत 13 लोग मारे गए थे। वहीं, 60 अरब अमेरिकी डॉलर वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तत्वावधान में चल रही कई परियोजनाओं पर हजारों चीनी कर्मी पाकिस्तान में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- VIDEO : अमेरिका के मैरीलैंड में फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज से टकराया जहाज… आंशिक रूप से ढहा पुल, कई गाड़ियां पानी में गिरीं; श्रीलंका जा रहा था कार्गो शिप