
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में पाकिस्तान को सख्त जवाब देने का निर्णय लिया गया।
पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट और वेबसाइट बैन
सरकार ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pakistan.gov.pk/ को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। अब भारत में न तो पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट देखा जा सकेगा और न ही उसकी वेबसाइट एक्सेस की जा सकेगी। हालांकि, यह अकाउंट और वेबसाइट भारत से बाहर अन्य देशों में अभी भी सक्रिय रहेंगे।
सर्वदलीय बैठक का ऐलान
सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेने का निर्णय किया है। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को विभिन्न दलों से संपर्क कर एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान को जवाब देने की रणनीति साझा की जाएगी और विपक्ष का समर्थन भी मांगा जाएगा।
CCS बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद
इस उच्चस्तरीय बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक से पहले स्पष्ट कहा था कि, हम इस हमले का करारा जवाब देंगे। जो लोग पर्दे के पीछे से षड्यंत्र रच रहे हैं, उन्हें भी छोड़ा नहीं जाएगा।
देशभर में हाई अलर्ट
सीसीएस की बैठक में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने और संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती और खुफिया निगरानी को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया है।
पहलगाम टेरर अटैक में गई 28 लोगों की जान
मंगलवार को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। हमले में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। यह हमला ऐसे समय पर हुआ जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही थी और अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर थीं।