बॉलीवुडमनोरंजन

‘हिंदी मीडियम’ फेम सबा कमर के खिलाफ पाकिस्तानी अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी का वारंट, मस्जिद को ‘अपवित्र’ करने का है आरोप

मुंबई। “हिंदी मीडियम” फिल्म एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ पाकिस्तान की एक स्थानीय अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस पर लाहौर की एक ऐतिहासिक मस्जिद पर नाचने का वीडियो शूट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। लाहौर की मजिस्ट्रेट अदालत ने सबा कमर और बिलाल सईद के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किये, जो लगातार अदालत की सुनवाई में पेश होने से बच रहे थे।

इस दिन होगी मामले की सुनवाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर की मजिस्ट्रेट अदालत ने सबा कमर और बिलाल सईद के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किये, जो लगातार अदालत की सुनवाई में पेश होने से बच रहे थे। इसके साथ ही अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 6 अक्टूबर की तारीख तय की। पिछले साल लाहौर पुलिस ने मस्जिद वजीर खान को ‘अपवित्र’ करने के आरोप में सबा कमर और बिलाल सईद के विरुद्ध कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया था।

मामले में दो अधिकारी भी हो चुके हैं सस्पेंड

एफआईआर (FIR) के अनुसार, सबा कमर और बिलाल सईद ने मस्जिद के सामने नाचने का एक वीडियो शूट किया था। इस घटना पर पाकिस्तान के लोगों ने भी नाराजगी जताई थी। पंजाब प्रांत की सरकार ने इस सिलसिले में दो वरिष्ठ अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया था। सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होने के बाद सबा कमर और बिलाल सईद ने माफी भी मांगी थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button