
पहलगाम। पाकिस्तान ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया। टूटमारी गली और रामपुर सेक्टर पर पाकिस्तानी चौकियों से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने भी इसके जवाब में हल्के हथियारों से गोलीबारी की। राहत की बात ये रही कि, इस गोलीबारी में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान ने की गोलाबारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते तीन दिनों से पाकिस्तान लगातार LoC पर गोलीबारी कर रहा है। 24, 25 और 26 अप्रैल की रात पाकिस्तानी सेना ने कई इलाकों में फायरिंग की। भारतीय सैनिक पूरी तरह सतर्क हैं और हर उकसावे का जोरदार जवाब दे रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद से LoC पर तनाव काफी बढ़ गया है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें 25 टूरिस्ट और एक लोकल नागरिक शामिल था। हमला दोपहर करीब तीन बजे हुआ था जब आतंकियों ने टूरिस्टों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।
सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन
हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। शनिवार रात बांदीपोरा में TRF के सक्रिय आतंकी अदनान शफी डार का दो मंजिला घर और त्राल में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक्टिव टेररिस्ट आमिर नजीर वानी का घर भी ध्वस्त कर दिया गया। इस तरह पिछले 3 दिन में 10 आतंकियों के घर ढहाए गए हैं।
NIA को सौंपी गई पहलगाम हमले की जांच
केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। एजेंसी जल्द ही इस मामले में गहन जांच शुरू करेगी। हमले में शामिल 5 आतंकियों की पहचान करने की कोशिशें तेज हो गई हैं और तीन आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को मिला समर्थन
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर हमले की निंदा की और कहा कि आतंक के खिलाफ ईरान भारत के साथ खड़ा है। इससे पहले ईरान ने भारत-पाक तनाव में मध्यस्थता की भी पेशकश की थी। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी हर निष्पक्ष जांच में सहयोग की बात कही, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान को बार-बार बदनाम करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की बौखलाहट : LoC पर फिर सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब