
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) एक बार फिर तनाव का केंद्र बन गई है। 25 और 26 अप्रैल की दरम्यानी रात को पाकिस्तानी सेना ने कई चौकियों से अचानक छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। ये फायरिंग बिना किसी उकसावे के की गई, जिसे भारतीय सेना ने बेहद प्रभावशाली और संयमित तरीके से जवाब देकर विफल कर दिया। इस गोलीबारी में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की घबराहट
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई। इस हमले के बाद से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत ने जिस सख्ती से जवाब देना शुरू किया है, उसकी चिंता अब पाकिस्तान को सताने लगी है। नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर उल्लंघन इसी बौखलाहट का संकेत माना जा रहा है।
लगातार दूसरी रात पाकिस्तानी फायरिंग
यह लगातार दूसरी रात थी जब पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई। 24 अप्रैल को भी LoC पर पाकिस्तानी सेना ने अपनी कई चौकियों से गोलीबारी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल के दिनों में पाकिस्तान छोटे हथियारों से फायरिंग की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
एलओसी पर अलर्ट जारी
भारतीय सेना की ओर से साफ कर दिया गया है कि, किसी भी तरह की नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सेना की चौकियां पूरी तरह सतर्क हैं और हर जवाबी कार्रवाई रणनीति के तहत की जा रही है। फिलहाल किसी भी पक्ष से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
पाकिस्तान को भारत का सख्त संदेश
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं। इनमें सबसे बड़ा कदम 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को रद्द करना रहा। इसके अलावा:
- अटारी सीमा क्रॉसिंग बंद करने का निर्णय लिया गया।
- पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है।
- पाकिस्तानी वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं।
- पाकिस्तानी हाई कमीशन स्टाफ की संख्या घटाकर 30 कर दी गई है।
आतंकियों के खिलाफ भारत का ऑपरेशन तेज
पहलगाम हमले के बाद कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी एहसान अहमद शेख का दो मंजिला घर आईईडी से उड़ा दिया। ऑपरेशन के तहत आतंकियों के छिपने के ठिकानों को खत्म किया जा रहा है। हमले के तीन संदिग्धों- आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के स्केच भी जारी किए गए हैं।
राहुल बोले- सरकार के हर कदम में कांग्रेस साथ
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी खुद श्रीनगर पहुंचे और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा की। वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी हमले में घायल लोगों से अस्पताल में मिलकर समर्थन जताया और कहा कि आतंक के खिलाफ सरकार के हर कदम में कांग्रेस साथ है।
भारत की दो टूक नीति
अब यह स्पष्ट हो गया है कि भारत पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का न सिर्फ जवाब देगा, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी उसे अलग-थलग करेगा। पाकिस्तान को दी जा रही चेतावनी सिर्फ गोली का जवाब गोली से देने तक सीमित नहीं है, बल्कि पानी, व्यापार और कूटनीति हर स्तर पर जवाब तैयार है।
ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तानियों को जल्द वापस भेजें, अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से की बात, दिए सख्त निर्देश