ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

‘हमारी इंडस्ट्री चोर है’… नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड पर लगाए आरोप, बोले- यहां सब कुछ ‘कॉपी’ ही होता है

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के बेहतरीन और संजीदा कलाकारों में गिने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर अपने बेबाक बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘किक’ जैसी हिट फिल्मों से पहचान बनाने वाले नवाज, इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘कॉस्टाओ’ के प्रमोशन में जुटे हैं। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कंटेंट और क्रिएटिविटी को लेकर तीखा हमला बोला है।

इंडस्ट्री में क्रिएटिवरप्टसी हो चुकी है

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में आजकल एक ही तरह का कंटेंट बार-बार दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में एक ही चीज को पांच-पांच साल तक चलाया जाता है। जब लोग बोर हो जाते हैं, तब जाकर वो उस फॉर्मूले को छोड़ते हैं। सभी के अंदर एक डर बैठा है – जो चल रहा है, उसी को घिसते रहो।”

नवाज ने आगे कहा कि ये सिर्फ कंटेंट की समस्या नहीं है, बल्कि ये एक क्रिएटिव बर्बादी है। उन्होंने कहा, “जैसे दिवालिया होता है, वैसे ये क्रिएटिवरप्टसी हो गया है। इंडस्ट्री में कंगालियत बहुत ज्यादा है।”

बॉलीवुड शुरू से ही चोरी करता आ रहा है

नवाज का यह बयान और भी तीखा हो गया जब उन्होंने बॉलीवुड पर आरोप लगाया कि वह शुरू से ही चोरी करता आ रहा है। उन्होंने कहा, “हमने गाने, स्टोरी और यहां तक कि सीन्स तक चुराए हैं। हमने साउथ से, हॉलीवुड से, हर जगह से चुराया है। यहां तक कि जो कल्ट फिल्में बनी हैं, उनके भी सीन्स कॉपी किए गए हैं।”

उन्होंने ये भी जोड़ा कि इस चोरी को अब इंडस्ट्री में इतना सामान्य मान लिया गया है कि कोई इस पर सवाल नहीं करता। नवाज ने तंज कसते हुए कहा, “चोरी है तो क्या हुआ, ये सोच बन चुकी है।”

थामा और कॉस्टाओ से फिर दिखेगा नवाज का जलवा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म ‘कॉस्टाओ’ फिलहाल जी5 पर स्ट्रीम हो रही है। इसके अलावा वो मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘थामा’ में भी नजर आएंगे, जिसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और परेश रावल जैसे कलाकार भी होंगे। यह फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होगी।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button