गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

OPPO का दमदार बैटरी वाला गजब Smartphone लॉन्च, कीमत 15 हजार से कम

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने K सीरीज के नए फोन को भारत में लॉन्च किया है। Oppo K10 को भारतीय बाजार में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ पेश किया गया है। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Oppo K10 के साथ कंपनी ने Oppo Enco Air 2 ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है।

Oppo K10 की कीमत

Oppo K10 के 6 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपए है, जबकि 8 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 16,990 रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री 29 मार्च से फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट से होगी। फोन को ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लेम कलर में खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपए की छूट मिलेगी। दूसरे बैंक के कार्ड्स पर भी 1000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट स्कीम दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Realme GT Neo 3 : 150W चार्जिंग के साथ दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च, 5 मिनट में 0 से 50% हो जाएगा चार्ज

Oppo Enco Air 2 TWS ईयरबड्स की कीमत 2,499 रुपए है। इसे फ्लिपकार्ट सहित ओपो के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसे कंपनी ने व्हाइट और ब्लू कलर वैरिएंट्स में लॉन्च किया है।

Oppo K10 की स्पेसिफिकेशन

Oppo K10 में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 है। इसमें 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। Oppo K10 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोससर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12 और Xiaomi 12X की ग्लोबल मार्केट में हुई एंट्री, जानें कीमत और फीचर्स

कैमरा

Oppo K10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ अलग से नाइट मोड मिलेगा। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Motorola ने लॉन्च किया Moto G22 स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 64GB स्टोरेज के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

कनेक्टिविटी और बैटरी

Oppo K10 में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, 4G LTE, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलेगा। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट है। इसका वजन 189 ग्राम है।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S22 Series के 3 धांसू फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

संबंधित खबरें...

Back to top button