इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

CM डॉ. मोहन यादव ने क्षिप्रा में किया स्नान, नदी में की तैराकी; पूजन-अर्चन कर चढ़ाई चुनरी; बोले- बड़ा दुख होता है कि लोग मां क्षिप्रा पर प्रश्न करते हैं

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को चुनाव प्रचार अभियान के बीच उज्जैन के दत्त अखाड़ा क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने नदी में डुबकी लगाई और तैराकी भी की। पवित्र क्षिप्रा नदी में स्नान कर ‘‘मां क्षिप्रा” का पूजन अर्चन किया और चुनरी चढ़ाई। सीएम ने उन लोगों पर निशाना साधा जो लोग चुनावी राजनीति के लिए क्षिप्रा नदी के प्रदूषण का मुद्दा उठाकर मां क्षिप्रा पर सवाल उठा रहे हैं।

सीएम बोले- उज्जैन की पहचान मां क्षिप्रा से

स्नान के पश्चात उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा, उज्जैन की पहचान मां क्षिप्रा से है। बाबा महाकाल की इस नगरी में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास माना जाता है। मां शिप्रा के तट पर हमारी परंपरा है कि स्नान के साथ ही हमारी तीर्थ की महत्ता बढ़ाएं।

क्षिप्रा के प्रदूषण को मुद्दा बनाने वालों पर साधा निशाना

सीएम ने इस दौरान उन लोगों को निशाने पर लिया, जो चुनावी राजनीति के लिए क्षिप्रा नदी के प्रदूषण को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़ा दुख होता है कि कभी कभी लोग मां क्षिप्रा पर प्रश्न करते हैं। हम सब जानते हैं कि यह मां का तट है और इसकी पवित्रता बनाकर रखना चाहिए।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसके उपरांत कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री आज इसी अंचल के मंदसौर लोकसभा क्षेत्र और देवास लोकसभा क्षेत्र का भी दौरा कर प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे राजगढ़, सागर और भोपाल संसदीय क्षेत्र में भी प्रचार अभियान में शामिल होंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button