ताजा खबरराष्ट्रीय

जापान में बर्ड फ्लू का प्रकोप, 57 हजार से ज्यादा मुर्गियों को मारा गया

टोक्यो। जापान के चिबा प्रान्त में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण 57 हजार से ज्यादा मुर्गियों को मार दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। प्रशासन ने कहा-‘‘टोमिसाटो शहर में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के मामले सामने आने के कारण 57,486 मुर्गियों को मार दिया गया है।” अनुमानित आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2023 के बाद से बर्ड फ्लू के कारण जापान में मारी गयी मुर्गियों की कुल संख्या 1.07 अरब हो गई है। गौरतलब है कि जापान में पिछले साल में बर्ड फ्लू के 84 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके कारण 1.77 करोड़ मुर्गियों को मार दिया गया था। देश में अंडे की कमी हो गयी थी और कीमतों में भारी वृद्धि हुई थी।

आज की अन्य खबरें…

भागलपुर में हाइवा और ऑटो रिक्शा की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 4 घायल

भागलपुर बिहार में भागलपुर जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र में हाइवा और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। कहलगांव के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सरफराज नवाज ने गुरुवार को बताया कि ऑटोरिक्शा पर सवार लोग कल देर रात एकचारी से धनौरा गांव की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में खड़हरा गांव के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान शिवनारायणपुर निवासी गौराडीह क्षेत्र निवासी रामचंद्र दास (48) और अमित कुमार (27) के रूप में की गई है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद भाग रहे हाइवा के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button