गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12 और Xiaomi 12X की ग्लोबल मार्केट में हुई एंट्री, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में Xiaomi 12 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इस सीरीज के तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro, और Xiaomi 12X को लॉन्च किया है। Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Xiaomi 12X को स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। शाओमी इन तीनों स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में होम मार्केट टीन में लॉन्च कर चुकी है।

Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12X की कीमत

Xiaomi 12 को कंपनी ने 8GB + 128GB , 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन को 749 डॉलर (करीब 57,200 रुपए) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।

Xiaomi 12 Pro को दो वेरिएंट्स – 8GB + 256GB और 12GB + 256GB ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। Xiaomi 12 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 76,300 रुपए है।

Xiaomi 12X को 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 649 डॉलर यानी करीब 49,600 रुपये है। तीनों फोन को ब्लू, ग्रे और पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- Motorola ने लॉन्च किया Moto G22 स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 64GB स्टोरेज के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Xiaomi 12 की स्पेसिफिकेशन

इस सीरीज के स्टेंडर्ड Xiaomi 12 स्मार्टफोन में 6.28-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन Full HD+ है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.88 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है। रियर कैमरे के साथ साइबर फोकस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

फोन में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ 50W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड (IR) और USB टाईप-सी पोर्ट है। स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस और हार्मन कार्डन का सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S22 Series के 3 धांसू फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi 12 Pro की स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन को 6.67-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स है। इसमें लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) बैकप्लेन टेक्नोलॉजी दी गई है जिसका इस्तेमाल एपल अपने प्रीमियम आईफोन में करता है। Xiaomi 12 Pro में भी स्नैपड्रैगन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है।

Xiaomi 12 Pro में भी तीन कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX707 सेंसर है। इसके साथ OIS का सपोर्ट है। फोन में 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन में 4600mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ भी 50W की वायरलेस और 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट है।कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड (IR) और USB टाईप-सी पोर्ट है। स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस और हार्मन कार्डन का सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें- 50MP कैमरा के साथ Vivo T1 5G भारत में लॉन्च, 120Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी से है लैस

Xiaomi 12X की स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 12X में MIUI 13 है। इसके अलावा इसमें 6.28 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,100 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट है। Xiaomi 12X स्मार्टफोन को Snapdragon 870 SoC के साथ पेश किया गया है।

फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.88 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है। रियर कैमरे के साथ साइबर फोकस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

फोन में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ 50W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड (IR) और USB टाईप-सी पोर्ट है। स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस और हार्मन कार्डन का सपोर्ट है।

टेक और ऑटोमोबाइल्स की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button