गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Realme GT Neo 3 : 150W चार्जिंग के साथ दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च, 5 मिनट में 0 से 50% हो जाएगा चार्ज

रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने इस हैंडसेट को फिलहाल अपने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन Realme GT Neo 2 के सक्सेसर के रूप में आया है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। कंपनी ने Realme GT Neo 3 के स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस और उपलब्धता सभी डिटेल्स शेयर की हैं। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो 150W की फास्ट चार्जिंग के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Realme GT Neo 3 की कीमत

Realme GT Neo 3 के 150W चार्जिंग वैरिएंट की कीमत 2599 युआन (लगभग 31,100 रुपए) से शुरू होती है। यह कीमत डिवाइस के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की है। वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल 2,799 युआन (लगभग 33,500 रुपए) में आता है। हैंडसेट पर्पल, ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध है और इसकी सेल 30 मार्च से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें- Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12 और Xiaomi 12X की ग्लोबल मार्केट में हुई एंट्री, जानें कीमत और फीचर्स

Realme GT Neo 3 के 80W चार्जिंग वाले बेस वैरिएंट यानी 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 1999 युआन (लगभग 24 हजार रुपए), 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2299 युआन (लगभग 27,500 रुपए) है. वहीं फोन का टॉप वैरिएंट यानी 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल 2,599 युआन (लगभग 31,100 रुपए) में लॉन्च हुआ है।

स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT Neo 3 में 6.7-inch की FHD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 1000Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। हैंडसेट Mediatek Dimensity 8100 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Mali G610 GPU के साथ आता है। फोन में पंच होल कटआउट वाला डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है।

ये भी पढ़ें- Motorola ने लॉन्च किया Moto G22 स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 64GB स्टोरेज के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

बैटरी और कनेक्टिविटी

फोन में 12GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W की चार्जिंग और 80W की चार्जिंग ऑप्शन के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S22 Series के 3 धांसू फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

ये भी पढ़ें- 50MP कैमरा के साथ Vivo T1 5G भारत में लॉन्च, 120Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी से है लैस

संबंधित खबरें...

Back to top button